Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼
Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼

Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कई महीनों से मैदान पर सक्रीय नहीं हैं। चोटिल होने की वजह से वह पिछले साल एशिया कप के दौरान ही उन्हें बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए स्क्वाड में उनका भी नाम शामिल किया है। लेकिन हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कंगारू टीम के खिलाफ खेलने से पहले ही जडेजा एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।

पुरानी टीम में फिर लौटे जडेजा

Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼
Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼

दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले काफी समय से चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन बीते दिनों पहले ही खबर आई थी कि वह पूरी तरह से फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। लेकिन बीसीसीआई को ऑलराउडर की फिटनेस पर अभी भी संदेह है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में उतरने से पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे में  रवींद्र जडेजा काफी अरसे के बाद वह इस बार की रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से फिर से खेलते हुए दिखेंगे।

होम ग्राउंड चेन्नई में खेलेंगे मैच

Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼
Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼

बता दें कि रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से जडेजा (Ravindra Jadeja) 24 जनवरी को तमिलनाडु के विरुद्ध मैदान पर उतरेंगे। यह मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा। जो कि एक प्रकार से रविन्द्र जडेजा का होम ग्राउंड भी है। इस बात को लेकर सौराष्ट्र के कोच नीरज ओडेड्रा ने ख़ुशी व्यक्त कि है कि जडेजा एक बार फिर से सौराष्ट्र की टीम से रणजी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं।

फिटनेस को लेकर सुनिश्चित होना चाहती है BCCI

Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼
Ravindra Jadeja की होने जा रही है मैदान पर वापसी, इस मैच में करेंगे वापसी∼

रविन्द्र जडेजा ने अपना आख़िरी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मैच 2018 में ही खेला था। रणजी ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट लगभग एक जैसा ही होता है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जडेजा को मैदान में उतारने से पहले बीसीसीआई उनकी फिटनेस को लेकर निश्चिन्त होना चाह रही है।

इस खिलाड़ी का जल्दी से जल्दी फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी भी है। क्योंकि जडेजा एक नायाब ऑलराउंडर हैं। इनके टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 17 अर्धशतक एवं 3 शतक जड़े हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए मात्र 60 मैचों में इन्होंने 242 विकेट भी चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़े :  सफेद साड़ी में जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, वायरल तस्वीरें देखकर फैंस हुए मदहोश

रोहित शर्मा बने पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद, टॉस के दौरान दोहराया वही कारनामा, वायरल हुआ VIDEO

"