ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे Ravindra Jadeja, 2 बॉल पर 2 विकेट लेकर विरोधी टीम के उड़ाए परखच्चे ∼
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार (9 फरवरी) को मुकाबले की शुरुआत से ही भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ रही है। जहाँ शुरू के 2 रनों पर ही भारतीय टीम के गेंदबजों ने 2 विकेट चटका लिए थे। वहीं अब टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी लगातार 2 विकेट लेकर टीम की स्थिति को मजबूत किया है।
जडेजा ने 2 बॉल 2 कंगारुओं को चलता किया

आपको बताते चलें कि पहले 2 विकेट के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर जब 84 रनों तक ले गए, तब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस साझेदारी तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को डेब्यू कर रहे विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट करवाकर टीम को सफलता दी। मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों का सामना करके आठ चौकों की मदद से कुल 49 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने दो लगातार गेंदों पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट में ढकेल दिया है। मात्र 84 रन के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज वापस जा चुके हैं। जडेजा ने मैट रेनशॉ को बिना खाता खोले चलता किया। वह पहली ही बॉल पर विकेट के सामने पकड़े गए। काफी लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेल रहे रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त वापसी की है और भारत को दो जरूरी विकेट दिलाए हैं।
सिराज और शमी को मिली 1-1 सफलता

गौरतलब है कि मैच की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 2 रन पर दो झटके दिए। यहां ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर एक-एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई थी।
यह दोनों सफलता भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम रहीं। सिराज ने उस्मान ख्वाजा को LBW तथा शमी ने वॉर्नर को बोल्ड कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो