आईपीएल में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं, Ricky Ponting का बड़ा बयान∼
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल मुंबई में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में चल रहा है। वह भारतीय टीम के एक बेहतरीन खिलाडी है। जिसके कारण उनकी खूब फैन फॉलोइंग है। दुर्घटना के बाद से ऋषभ पंत के फैंस उनके हेल्थ अपडेट पर लगातार नजर बनाए हुए है। बहरहाल, पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) का जाता बयान सामने आया है।
क्या IPL में खेलते हुए दिखेंगे ऋषभ पंत? Ricky Ponting ने किया इशारा

भारतीय टीम के शानदार खिलाडी ऋषभ पंत आईपीएल के समय दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान संभालते है। लेकिन दुर्घटना के बाद से तरह – तरह के कयास लगाए जा रहे है। इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक बडी घोषणा की है।
रिकी पोंटिंग के मुताबिक आईपीएल वर्ष 2023 में ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी होने जा रही है। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने टीम के कप्तान पंत के बारे में बात करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
रिकी पॉन्टिंग ने दिया बड़ा बयान

रिकी पॉन्टिंग ने अपने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा की, अगर ऋषभ पंत सच में मैदान पर खेलने के लिए शारीरिक रूप से फिट और ठीक नही है, फिर भी हम चाहेंगे की ऋषभ पंत आईपीएल के समय टीम के साथ ही रहे। रिकी पॉन्टिंग ने आगे कहा की अगर ऋषभ पंत ट्रैवल करने में सहज महसुस करते है और टीम के साथ रहते है तो मैं हफ्ते के सातों दिन डगआउट में ऋषभ पंत के साथ बैठना चाहुंगा। रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) आगे कहते है की,
“ऋषभ पंत के जैसे खिलाडी की जगह को कोई नही भर सकता है। ऋषभ पंत के जैसे खिलाडी इतनी आसानी से नहीं मिलते हैं। ऋषभ पंत आईपीएल टीम के बेहतरीन लीडर हैं। टीम का कप्तान होने के बावजुद भी ऋषभ पंत का स्वभाव, और उनकी हंसी सभी को बहुत पसंद आती है। मगर फिलहाल हम ऋषभ पंत की जगह टीम में किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल करने पर ध्यान दे रहे है।”
यह भी पढ़िये : शुभमन गिल की बहन हैं ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खुबसूरत, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान