Rishabh Pant ने अपनी सेहत को लेकर दिया बड़ा अपडेट, तस्वीरें शेयर करते हुए बताया हाल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते दिसंबर महीने में एक्सीडेंट हो जाने के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। इतना गंभीर एक्सीडेंट होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे या नहीं इस पर संदेह बना हुआ था। लेकिन उनको लेकर अच्छे अपडेट सामने आ रहे हैं।
ऋषभ पंत ने तस्वीरें की शेयर
बता दे कि ऋषभ पंत भले ही क्रिकेट के मैदान पर लोगों से रूबरू नहीं हो रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। इसी बीच ऋषभ पंत ने अपनी 2 तस्वीरें ट्विटर हैंडल से शेयर की है जिनमें ऋषभ पंत बाईसा की हाथ में लिए चलते दिखाई दे रहे हैं। जिससे दिखाई दे रहा है कि उनकी हालत में काफी हद तक सुधार हो गया है।
ऋषभ पंत ने 2 तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह टेरिस के ऊपर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने काफी इंस्पिरेशनल चीजें लिखी है। “One step forward one step stronger one step better” जिस कदर ऋषभ पंत ने अपने आप को इस भयानक हादसे से बाहर निकाला है वह काबिले तारीफ है।
देहरादून में हुआ था एक्सीडेंट
हम सभी जानते हैं कि बीते 30 दिसंबर के दिन ऋषभ पंत देहरादून में अपनी मर्सिडीज में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके चलते भीषण अपघात हो गया था। पूरी कार में आग लग गई थी। गनीमत रही कि ऋषभ पंत को सही सलामत कार से बाहर निकाल लिया गया।
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था। लगातार उनकी हालत को लेकर नए-नए अपडेट आ रहे थे। सर्जरी होने के बाद इस बात की उम्मीद जगी थी कि वह अब चलने फिरने भी लगेंगे और ऐसा ही हो रहा है। उम्मीद है कि ऋषभ पंत बहुत जल्द ही पूरी तरह से तंदुरुस्त होकर भारतीय टीम में भी वापसी कर लेंगे।