जसप्रीत बुमराह को हर हाल में Ipl खेलना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

Jasprit Bumrah को हर हाल में IPL खेलना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर Robin Uthappa का बड़ा बयान 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग 6 महीने से भी ज्यादा समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है। कुछ समय पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले ऐसा दावा किया जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए उनके स्वस्थ होने के ऊपर और भी संदेह कायम हो गया है।

इसके बाद ऐसा दावा किया जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में देखा जा सकता है। लेकिन यह सभी दावे भी खोखले साबित हुए। ऐसे में अब कहां जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में देखे जा सकते हैं या फिर उन्हें सीधा आईपीएल 2023 में ही देखा जाएगा। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

रॉबिन उथप्पा का बुमराह पर बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह को हर हाल में Ipl खेलना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अगली अग्नि परीक्षा आईपीएल में ही होगी। जसप्रीत बुमराह के पास आईपीएल में वापसी करने का स्वर्णिम अवसर है। यदि आईपीएल में उनकी वापसी होती है तो उनकी वजह से टीम सहित दर्शकों में भी आत्मविश्वास बढ़ेगा।

“मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2023 जरूर खेलना चाहिए। अगर वह आईपीएल में खेलते हैं तो निश्चित तौर पर टीम के सदस्य दर्शकों और अन्य लोगों में विश्वकप आने से पहले एक अलग ही आत्मविश्वास देखने मिलेगा। ऐसे में उनको आईपीएल में जरूर खेलना चाहिए जिससे सभी को पता चल जाएगा कि वह सचमुच फिट है।”

नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर उठाए सवाल

इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर सवाल उठाते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, “मुझे लगता है नेशनल क्रिकेट अकादमी के बारे में जसप्रीत बुमराह खुद सोच रहे होंगे कि उनके साथ यह क्या हो रहा है। आखिर रिहैब के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी वह क्यों जल्द ठीक नहीं हो पा रहे हैं। एनसीए में मौजूद फिजियो उन्हें ठीक क्यों नहीं कर पा रहे हैं इसका जवाब नेशनल क्रिकेट एकेडमी को जरूर देना चाहिए।”