Video: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼
VIDEO: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼

VIDEO: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन के लंच के बाद टीम इंडिया भी संकट में फंसी दिखाई दे रही है। भारत की आधी टीम पवेलियन की ओर लौट चुकी हैं। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी में शतक लगाकर एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक हो गए हैं।

इस अंदाज में किया शतक को सेलिब्रेट

Video: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼
Video: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ इस पारी को संभाला है और शांत रहकर अच्छा क्रिकेट खेला है। रोहित ने यह शतक लगाकर बता दिया है कि वे अब नहीं रुकने वाले हैं। रोहित के बल्ले से इस शतक के दौरान 15 चौके और 2 आतिशी छक्के भी निकले हैं। शर्मा ने अपने 9वें शतक का जश्न भी बहुत शानदार अंदाज में मनाया। शतक के बाद का जश्न का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। उन्होंने दर्शकों को टीम का साथी खिलाड़ियों को बल्ले से अभिवादन किया और फिर सामने खड़े जडेजा ने भी उनको गले लगकर बधाई दी। देखिए रोहित के शतकीय जश्न का वीडियो:-

इस शतक से खड़ा किया नया कीर्तिमान

Video: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼
Video: दौड़ के नापा मैदान, जडेजा को लगाया गले, Rohit Sharma ने शतक के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न∼

तकरीबन 5 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें इस शतक के साथ वे पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं। यह कारनाम अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं किया है।

रोहित शर्मा के आईसीसी टेस्ट करियर पर नजर डालें तो रोहित ने कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 3137 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के नाम 8 शतक और एक दोहरा शतक भी रहा है। उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर 212 रन रहा है। बता दें कि रोहित शर्मा के इससे भी बेहतरीन रिकॉर्ड आईसीसी क्रिकेट में दर्ज हैं।

 

ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी

“जहां हिटमैन खड़े होते हैं वहां जीत पक्की है..”, रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन