सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼
सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼

सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼

Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने व्हाइट वॉश करते हुए इस सीरीज को जीत लिया है। भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह व्हाइट वॉश काफी ज्यादा मायने रखती है। क्योंकि इसके जरिए ही भारतीय खिलाड़ियों में एक अलग ही जोश और आत्मविश्वास पैदा हुआ है। तीसरा वनडे जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼
सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहां कि,

” हमने वनडे फॉर्मेट में पिछले जो 6 मैच खेले हैं उसमें से अधिकांश मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे फॉर्मेट में आमतौर पर यही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हमने कंसिस्टेंसी बनाए रखी। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के अलावा हम बेंच पर बैठे हुए उमरान मलिक और यजुवेंद्र चहल को मौका देना चाहते थे। हम देखना चाहते थे कि ये खिलाड़ी प्रेशर झेल पाते हैं या नहीं।”

शार्दुल को लोग कहते हैं जादूगर

सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼
सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼

रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अपने टीम के गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया और कहा कि,

“मुझे पता है कि हमने बोर्ड के ऊपर बेहतर रन बनाए थे। लेकिन कोई भी टारगेट सुरक्षित नहीं है ऐसा भी मैं जानता था। हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही। हमने धैर्य बनाए रखा और तय की गई योजना के ऊपर काम करते रहे। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) गेंदबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखने में कामयाब रहे। लोग उन्हें जादूगर भी कहते हैं। उन्होंने बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। बस उन्हें थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है”

“कुलदीप यादव को जब हमने ओवर देने के लिए गेंद दी तो उन्होंने बेहतर गेंदबाजी करते हुए कई महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। ऐसे समय में स्पिनर गेंदबाज काफी ज्यादा बेहतर करने में कामयाब होते हैं। वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी में उन्होंने काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा शुभ्मन गिल के ऊपर भी कप्तान रोहित शर्मा खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि शुभ्मन गिल का दृष्टि के हर खेल में लगभग एक जैसा है।”

हर खेल को समान तरीके से देखते हैं शुभमन गिल

सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼
सीरीज जीत के बाद अपने इस खास दोस्त को दिया Rohit Sharma ने जीत का श्रेय, लोग बोले दोस्ती निभा रहे हो∼

गौरतलब है कि तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। वहीं, हिटमैन ने गिल की तारीफ करते हुए अपने बयान में कहा कि,

“शुभमन गिल हर खेल को नए तरीके से शुरू करना चाहते हैं। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर उनका टीम में शामिल होना और एक अलग तरीके का रवैया अपनाना बहुत ही शानदार दिखता है। शुभ्मन गिल इस मैच को हल्के में ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनके द्वारा बनाया गया शतक मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैंने आज मेरी बल्लेबाजी के जरिए कुछ अतिरिक्त पाने की कोशिश की।”

वहीं, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बात करते हुए कहा,

“आज पीच मेरे लिए काफी अच्छी थी। वैसे हम ज्यादा रैंकिंग के बारे में तो बात नहीं कर रहे हैं। मुख्य तौर पर हम मैदान पर बेहतर चीजें करने के बारे में ही सोच रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं। आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही मजबूत टीम है। जिसके खिलाफ लड़ना हमारे लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा पूर्व लेकिन हम खुद को तैयार कर रहे हैं।”

 

ये भी पढ़े : भारतीय टीम बनी नंबर 1, न्यूजीलैंड का किया सुपड़ा साफ और सीरीज पर किया कब्जा

“मैंने कुछ नहीं बदला लेकिन…”, विराट कोहली के नुस्खे से शुभमन गिल ठोक रहे हैं शतक पर शतक! मैन ऑफ द सीरीज बनकर किया खुलासा

"