Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के∼
Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के∼

Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के∼

Musheer Khan: सरफराज खान भारत के एक युवा उभरते हुए क्रिकेटर हैं जिन्होंने पिछले 3 सालों में रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है और वो टीम इंडिया में आने की कगार पर खड़े हैं। अब इसी बीच उनके छोटे भाई ने सीके नायडू ट्रॉफी (Ck Nayudu Trophy) के टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) के द्वारा बहुत ही शानदार पारी का नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस मुकाबले में मुशीर खान ने तूफानी पारी खेली और अकेले के ही दम टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

मुशीर खान ने खेली 339 रनों की पारी

दरअसल, सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मुंबई को मिला। इस मौके का सटीक फायदा उठाते हुए मुंबई ने कुल 704 रन बनाए। इसके साथ ही 8 विकेट खोने के बाद मुंबई ने अपनी पारी घोषित कर दी।

लेकिन मैच के दौरान सभी की निगाहें एक ही खिलाड़ी पर टिकी हुई थी जिसका नाम मुशीर खान (Musheer Khan) है। मुशीर खान ने अकेले ही 339 रनों की पारी खेल कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कुल 34 चौके और 9 छक्के लगाने का काम किया। अपनी पारी के दौरान मुशीर खान का स्ट्राइक रेट 90 से भी अधिक रहा। उनकी इस पारी से ये पता चल गया है कि सरफराज खान का छोटा भाई भी उनसे कम नहीं है।

केवल 17 वर्ष के है मुशीर

Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के
Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के

आपको जानकर हैरानी होगी कि मुशीर खान की उम्र सिर्फ 17 साल है। मुशीर खान ने सिर्फ 367 गेंदों में ही इतने बड़े रन बना दिए। उनकी इस धुआंधार पारी को देखकर हर कोई हैरान था। मुशीर खान के अलावा बल्लेबाज अथर्व विनोद ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए कुल 214 रन बनाए और दोहरा शतक जड़ा।

एक और खास बात यह है कि मुशीर खान (Musheer Khan) घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से रनों की वर्षा करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई हैं। सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए और काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने की मांग भी तेजी से उठाई जा रही है।

सरफराज खान खान और मुशीर बने टीम इंडिया के लिए वरदान

Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के
Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने जड़ा तिहरा शतक, एक पारी में जड़े 34 चौके और 9 छक्के

बता दें कि सरफराज खान की उम्र 25 वर्ष है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में 80 से भी ज्यादा की औसत से उन्होंने 3500 रन बनाए हैं। सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी आर्डर में किसी वरदान से कम साबित नहीं होंगे यह उन्होंने खुद साबित करके दिखाया है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या सच में सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं।

 

यह भी पढ़िये : शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, तस्वीरें आई सामने, देखें

हार्दिक पांड्या नहीं बनेंगे T20 टीम के कप्तान! राहुल द्रविड़ के इस बयान ने मचाई सनसनी

"