तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के इस एक्टर को नहीं मिली एक साल की फीस, शो छोड़ने की सज़ा दें रहें हैं निर्माता

Taarak Mehta ka ooltah chashma सीरियल के इस एक्टर को नहीं मिली एक साल की फीस, शो छोड़ने की सज़ा दें रहें हैं निर्माता

दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashma) टीवी सीरियल दुनिया का नंबर 1 सीरियल बना हुआ हैं। पिछले 14 सालों से ये शो लोगों का मनोरंजन करता आ रहा हैं और घरों घरों में देखा जाता हैं। इस शो के किरदारों को लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से काफी कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया हैं और ऐसे ही एक कलाकार को लेकर अब काफी विवाद हुआ हैं।

लाखों की फीस नहीं मिली हैं

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के इस एक्टर को नहीं मिली एक साल की फीस, शो छोड़ने की सज़ा दें रहें हैं निर्माता

हम बात कर रहें हैं इस सीरियल में तारक मेहता की भुमिका निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की। खबरों के मुताबिक शो के मेकर्स के साथ किसी तरह का विवाद होने के बाद शैलेश ने खुद को इस सीरियल से अलग करने का फैसला लिया था। जब उन्होंने इस शो को छोड़ा उस वक़्त उनकी लाखों की फीस का भुगतान उन्हें नहीं किया गया। इस बात को बीते 6 महीने हो चुके हैं।

शैलेश लोढ़ा अब भी सब्र से काम लेते हुए इस इन्तजार में हैं कि इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) उनका बकाया अमाउंट क्लियर कर देंगे। परंतु अब तक असित मोदी के कान पर जू तक नहीं रेंगी है। इस शो से निकलने के बाद शैलेश ने इस बारे में अभी तक कोई सार्वजानिक बयान नहीं दिया है। ना ही उन्होंने किसी पर कोई आरोप लगाया है। उन्होंने 6 महीने पहले इस शो को छोड़ दिया था जिसके बाद से उनको ये पैसे नहीं मिले हैं।

अपमानित होने के बाद छोड़ा था शो

सूत्रों के अनुसार जब शैलेश और शो के निर्माता के बीच विवाद हुआ तब शैलेश को अपमानित सा महसूस हुआ। जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया और बिना किसी को कुछ बताए ही शो से वह अलग हो गए। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस शो के मेकर्स ने किसी एक्टर की फीस क्लियर न की हो।इससे पहले शो में अंजली का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता के 30 लाख रुपए भी अब तक क्लियर नहीं हुए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य एक्टर्स भी इस समस्या से जूझ चुके हैं। शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी इस चीज का शिकार हो चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक असित मोदी एक्टर्स की इस बड़ी समस्या को सुलझाते हैं।

"