Ind Vs Nz : कानपुर टेस्ट के ड्रा होने पर शेन वॉर्न ने जताई हैरानी, रणनीति पर सवाल उठाते हुए कप्तान को लेकर कही ये बात

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था. जहां टेस्ट के पांचवे दिन मैच बड़े ही रोमांचक मोड़ में चला गया था. अंतिम समय में टीम इंडिया को मैच जितने के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार थी. लेकिन किवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन की अटूट साझेदारी कर मैच को ड्रा करा दिया.

कप्तान और रणनीति पर उठाए सवाल

Ind Vs Nz : कानपुर टेस्ट के ड्रा होने पर शेन वॉर्न ने जताई हैरानी, रणनीति पर सवाल उठाते हुए कप्तान को लेकर कही ये बात

अब मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने ड्रा हुए पहले टेस्ट मैच को लेकर सवाल उठाया है. शेन वॉर्न ने भारत की रणनीति पर सवाल उठाते हुए पहले मैच में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे को भी कटघरे में खड़ा किया है. शेन वॉर्न ने रहाणे को अंतिम दिन नई गेंद लेने में देरी करने पर हैरानी जताई है.

शेन वॉर्न ने कहा कि भारत को 81वें ओवर नई गेंद उपलब्ध हो गई थी. लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया. भारत ने पुरानी गेंद से और तीन ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद 84वें ओवर नई गेंद ली जो, समझ से परे हैं. वॉर्न ने मैच के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘बहुत हैरानी की बात है कि भारत ने नई गेंद को तब नहीं लिया जब वह उपलब्ध थी.अजीब बात है कि वे अभी भी पुरानी गेंद का इस्तेमाल कर रहे थे. जबकि रोशनी और ओवर तेजी से खत्म हो रहे थे. यह विचार करने वाली बात है.

 

वह यहीं नहीं रुके और इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘यह मैच का टर्निंग पॉइंट हो सकता था. वॉर्न ने कहा कि यदि भारत 4 ओवर पुरीनी गेंदबाजी करने की जगह नई गेंद से गेंदबाजी करता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था. भारत मैच जीत सकती थी.

"