Video: अश्विन की मेहनत पर Shreyas Iyer ने फेरा पानी, छोड़ा ख्वाजा का आसान सा कैच, रोहित-कोहली ने Live मैच में दिखाई आंखे∼
VIDEO: अश्विन की मेहनत पर Shreyas Iyer ने फेरा पानी, छोड़ा ख्वाजा का आसान सा कैच, रोहित-कोहली ने LIVE मैच में दिखाई आंखे∼

VIDEO: अश्विन की मेहनत पर Shreyas Iyer ने फेरा पानी, छोड़ा ख्वाजा का आसान सा कैच, रोहित-कोहली ने LIVE मैच में दिखाई आंखे∼

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हुई है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन, अपने वापसी वाले मैच में ही अय्यर ने सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ दिया है।

अय्यर ने छोड़ा ख्वाजा का कैच

Video: अश्विन की मेहनत पर अय्यर ने फेरा पानी, छोड़ा ख्वाजा का आसान सा कैच, रोहित-कोहली ने Live मैच में दिखाई आंखे

आपको बताते चलें कि सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) जब अपनी पारी को शतक की ओर ले जा रहे थे। तब आर अश्विन (R. Ashwin) के ओवर में उस्मान को आउट करने का एक मौका बना था। लेकिन, टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक हलवा कैच छोड़ दिया। इस कैच ड्रॉप के साथ ही उस्मान को जीवनदान मिल गया।

इस मिसफील्डिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई पारी की 10 ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन की बॉल का अंदरूनी किनारे से लगकर उस्मान का शॉर्ट लेग से पहले गिरी। जहां फिल्डर के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खड़े थे, यदि अय्यर थोड़ा सा झुक जाते तो फिर इसके बाद कैच का मौका बन सकता था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और जिसके बाद आर अश्विन काफी निराश भी दिखाई दिए।

उस्मान को जडेजा ने किया आउट

Video: अश्विन की मेहनत पर अय्यर ने फेरा पानी, छोड़ा ख्वाजा का आसान सा कैच, रोहित-कोहली ने Live मैच में दिखाई आंखे

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) द्वारा की गई मिसफील्डिंग के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी बहुत निराश दिखाई दिए थे। उस दौरान उस्मान शतक के करीब जा रहे थे। लेकिन, इसके बाद रविंद्र जडेजा ने उनको आउट कर ख्वाजा की पारी को समाप्त कर दिया। उस्मान ख्वाजा ने 125 बॉल में 81 रन की पारी खेली और फिर पवेलियन लौट गए। उस्मान ने अपनी पारी में शानदार 12 चौके और एक आतिशी छक्का भी लगाया। रविंद्र जडेजा की बॉल पर केएल राहुल ने जबरदस्त कैच पकड़कर उस्मान को पवेलियन की राह दिखाई।

 

इसे भी पढ़ें:- लाइव मैच में श्रेयस अय्यर उतारने लगे डेविड वॉर्नर का पजामा, घटना देख रोहित-विराट समेत पूरी टीम के उड़े होश, वायरल हुआ VIDEO

VIDEO: लाइव मैच में मैदान में रोहित शर्मा की उतरी पैंट, तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उड़ाई हंसाई, वायरल हुआ वीडियो