दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुआ ये अहम खिलाड़ी∼
Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि, टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। श्रेयस अपनी पीठ की चोट के कारण नागपुर टेस्ट से भी बाहर रहे थे। बता दें फिलहाल श्रेयस अय्यर ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ की ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनको अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए मानदंड के अनुसार उनको अभी भी कम से कम एक घरेलू मैच जरूर ही खेलना होगा।
पीठ की चोट के चलते बाहर हैं अय्यर
आपको बताते चलें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट की कारण पहले टेस्ट से तो बाहर हुए ही थे। उनके स्थान पर टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का अवसर भी मिला था। अब यदि अय्यर दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे तो शायद सूर्या को टेस्ट में खुद को साबित करना का ओर सुनहरा मौका मिल सकता है। क्योंकि, वह पहले टेस्ट में मात्र 8 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं। क्योंकि, उनको रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023) का फाइनल खेलने के लिए बीसीसीआई द्वारा उनको टीम से रिलीज कर दिया गया है। इस तरह से भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले ही 2 बड़े झटके लगे हैं। अब लगता है कि कप्तान अपनी पहले मैच वाली प्लेइंग 11 के साथ दूसरे मैच में भी उतरने वाले हैं।
रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं अय्यर
गौरतलब है कि पीठ की चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब भी नेशनस क्रिकेट अकादमी (NCA) में ‘रिहैब’ प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उनको दूसरे टेस्ट मैच में उतारने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। श्रेयस ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ ट्रेनिंग ही कर रहे हैं। फिर भी टीम इंडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर वापसी के मानदंड के मुताबिक उनको कम से कम एक घरेलू क्रिकेट मैच खेलना जरूरी होगा।
श्रेयस अय्यर को दिया गया आराम
लिहाजा, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सीधे टेस्ट मैच में अभी नहीं उतारा जा सकता है। क्योंकि, इसमें उनको गलभग 90 ओवरों तक फील्डिंग करना होगा और अधिक लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। वहीं इस दौरान यह देखना भी दिलचस्प होगा कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली चयन समिति एक से पांच मार्च तक मध्यप्रदेश (MP) के विरुद्ध होने वाले ईरानी कप मैच के लिए श्रेयस को फिटनेस साबित करने के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम में शामिल करती हैं अथवा नहीं।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Live मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला