रनों का अंबार लगाने के बाद भी टीम से बाहर किए गए Shubhman Gill, ट्विटर पर कुछ ऐसा मच गया बवाल∼
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 9 फरवरी से नागपुर में हो गया है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच लिए भारतीय टीम का भी चयन हो चुका है। लेकिन इस टेस्ट के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमें वर्तमान में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubhman Gill) का नाम नदारद है जिसके चलते ट्विटर पर बवाल मच गया है। अब हम आपको इसी बारें में बताएंगे।
गिल के समर्थन में ट्विटर पर उठ रही आवाज

जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ कि शुभ्मन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं है तो शुभमन गिल के चाहने वालों का गुस्सा ट्विटर पर दिखाई देने लगा और लोग अलग-अलग तरीके से बीसीसीआई का विरोध जताते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस बात का गुस्सा केएल राहुल के ऊपर भी निकाला जा रहा है।
राइट ऑफ सेंटर नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “शुभमन गिल का बाहर हो जाना पूरी तरह से अवांछनीय है। यह बात समझ नहीं आ रही है कि किस बेसिस पर केएल राहुल को टीम में लिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पूरी तरह से अपने चाहने वालों की रिस्पेक्ट को खो रहे हैं।”
गिल का अब तक का रिकॉर्ड
अगर टीम के लिए अभी तक शुभमन गिल का योगदान देखा जाए तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें कुल 736 रन बनाए हैं। जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 21 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें कुल 1254 रन बनाए हैं और 4 बार शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने t20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 202 रन और 1 शतक लगाया है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन
Despite being at the peak of form, surprisingly Shubman Gill is not in the playing XI#INDvsAUS
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) February 9, 2023
Is it fair to bench in-form Shubman Gill over KL Rahul? 🤔#INDvsAUS
— Yogesh Yadav (Celtz Roxx) 🇮🇳 (@realceltzroxx) February 9, 2023
#starniadugu shubman gill NZ series lo chala consistence and aggressive ga adadu kadha mari ee match lo opener ga adisthe Aussies meedha pressure create chesevadu kada sir….@StarSportsTel
— Vishnu 45 (@Vishnu4516) February 9, 2023
Dropping someone in red-hot form like #ShubmanGill for KL Rahul is a weird decision #INDvsAUS
— Atul Karmarkar (@atulkarmarkar) February 9, 2023
Again that donkey KL Rahul instead of Shubman Gill. 🤦♂️🤦♂️🤦♂️
— A𝗿𝗴𝗵𝘆𝗮 (@96Arghya) February 9, 2023
No Shubhman Gill today?
YIKES!!!!#BorderGavaskarTrophy #INDvAUS— Adarsh Singh (@I__amadarsh) February 9, 2023
Wow…no @ShubmanGill and no @imkuldeep18
What these guys need to do to deserve a place in the playing XI? #BGT2023 #BCCI— Debasis Das (@debasis76) February 9, 2023
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका