Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी, पानी की तरह बहा जा रहा पैसा, जान लीजिए 3 दिन का होटल किराया
Bollywood: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 7 फरवरी को ही हो रही है। इस शादी की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। दोनों की शादी पूरे ठाट बाट के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सूर्यगढ़ पैलेस कोई ऐसा वैसा पैलेस नहीं बल्कि बहुत ही ज्यादा वीवीआईपी पैलेस है।
सूर्यगढ़ पैलेस हैं काफी आलीशान
दोस्तों विशेष तौर पर सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) शादी और फंक्शन के लिए ही बुक किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब ऑफ सीजन होता है यानी कि अगर आप इसे अप्रैल से लेकर सितंबर महीने के बीच बुक करना चाहते हैं और वह भी बिना एल्कोहल के तो आपको इसके 1 दिन के लिए 1.20 करोड़ रुपए चुकाने पड़ेंगे।
लेकिन अगर आप इसे ऑन सीजन यानी अक्टूबर से लेकर मार्च महीने के बीच टूरिस्ट सीजन में बुक करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रोजाना दो करोड़ रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में जो चकाचौंध दिखाई दे रही है उससे इस सूर्यगढ़ पैलेस के बजट के बारे में कुछ और ही अंदाजा लगाया जा रहा है।
3 दिन का किराया
बता दे कि सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी के लिए पूरी तरह से राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक डिजाइन किया गया है। शादी के लिए बुक किया गया यह कार्यक्रम स्थल और भोजन में बनाए गए पकवान इस सूर्यगढ़ पैलेस में राजस्थानी खुशबू का भी एहसास कर रही है। इसके अलावा भी मेहमानों के रुकने के लिए जो इंतजाम किए गए हैं उन सब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 3 दिन के लिए तकरीबन 6 करोड़ खर्च किए गए होंगे।
दोस्तों इसमें सिर्फ बहुजन और सजावट ही नहीं बल्कि शादी में आने वाले मेहमानों के यातायात समेत उनके रुकने के लिए की गई सुविधाओं को भी पकड़ा जा रहा है। ऐसे में निश्चित तौर पर सिद्धार्थ और कियारा इन दोनों की शादी के लिए 3 दिन में सूर्यगढ़ पैलेस ने 6 करोड़ रुपए से भी ज्यादा वसूलने का अनुमान लगाया जा रहा है।