Sunny Deol है शानदार कारों के शौकीन, एक से बढ़कर है कलेक्शन, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर देखकर फैंस हुए हैरान ∼
Sunny Deol है शानदार कारों के शौकीन, एक से बढ़कर है कलेक्शन, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर देखकर फैंस हुए हैरान ∼
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

Sunny Deol है शानदार कारों के शौकीन, एक से बढ़कर है कलेक्शन, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर देखकर फैंस हुए हैरान ∼

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर सनी देओल पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दुर है। लेकिन फिलहाल सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते चर्चा में है। बता दे कि सनी देओल (Sunny Deol) की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘गदर’ के दूसरे पार्ट को लेकर सनी देओल खूब सुर्खिया बटोर रहे है।

‘गदर 2’ फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। ‘गदर 2’ फ़िल्म के जरिये सनी देओल जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिलहाल हम बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की कार कलेक्शन के बारे में जानेंगे।

1.ऑडी A8 कार

सनी देओल है शानदार कारों के शौकीन, एक से बढ़कर है कलेक्शन, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर देखकर फैंस हुए हैरान

आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ऑडी कार के बहुत बडे फैन है। वर्ष 2017 में ऑडी कार कंपनी ने कार का A8 मॉडल लॉन्च किया था। जिसके बाद तुरंत ही सनी देओल ने ये कार खरीद ली थी। इस कार कि कींमत 1.57 करोड रुपये है। ऑडी का A8 मॉडल बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही ये कार बुलेटप्रूफ भी है। ये एक 5 सीटर कार होने के साथ साथ बता दे इस कार में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन लगाया गया है। रिपोट्स की माने तो ये कार 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चल सकती है। 

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse