Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने पकड़े 2 असंभव एक जैसे कैच, वीडियो देखकर दंग रहेंगे आप

Video: स्लिप में खड़े, एक जैसा शॉट, फिर दोनों बार पकड़ा असंभव कैच, Surya Kumar Yadav ने कर दिखाया फिल्डिंग में कमाल, वीडियो देखें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच बीते बुधवार के दिन अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने अपने केवल 4 विकेट गंवाते हुए कुल 234 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। लेकिन जब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज उतरे तो भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली।

न्यूजीलैंड की टीम हुई धाराशाई

न्यूजीलैंड की पूरी की पूरी टीम केवल 66 रनों पर और केवल 12.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान दो किस्से ऐसे देखने को मिले जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों का कैच पकड़ने का काम सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने किया लेकिन दोनों भी बाहर वह सेम एक्शन में दिखाई दिए।

एक ही एक्शन में पकड़े दो कैच

न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे। एलन के लिए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। एलेन ने पंड्या की गेंद पर ऑफ साइड में स्ट्रोक मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर कट लग कर पीछे फील्डिंग पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथ में लग गई। सूर्या ने छलांग लगाते हुए उस गेंद को पकड़ लिया। फिन एलेन 4 गेंद में केवल 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

इसके बाद न्यूजीलैंड का चौथा विकेट ग्लेन फिलिप्स के रूप में गिरा। उस समय भी संयोग से हार्दिक पंड्या ही गेंदबाजी कर रहे थे। हार्दिक की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने ऑफ साइड में स्ट्रोक मारने की कोशिश की। लेकिन इस बार भी ठीक पहले जैसे ही गेंद बल्ले के कट पर लगकर पीछे फील्डिंग पर कड़े सूर्यकुमार यादव के ऊपर चली गई। उस गेंद को भी सूर्या ने ठीक पहले जैसी ही स्टाइल में छलांग लगाकर लपक लिया। इस तरह ग्लेन फिलिप्स 7 गेंदों में केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसी प्रकार न्यूजीलैंड की पूरी की पूरी टीम केवल 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर आउट हो गई। 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 168 रनों से इस मुकाबले को हार गई। वहीं भारत ने इस जीत के साथ सीरीज के ऊपर 2-1 से कब्जा कर लिया। निश्चित तौर पर हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम के लिए और हार्दिक पंड्या के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है।

"