SuryaKumar Yadav को रवि शास्त्री के हाथों से मिली टेस्ट डेब्यू कैप, वीडियो वायरल∼
ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से गुरुवार को नागपुर में शुरू हो गया है। आज से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए 2 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं जिसमें सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और केएस भरत (KS Bharat) शामिल हैं जिनको आज डेब्यू कैप मिली। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी बेहद भावुक नजर आए। वहीं, इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव को रवि शास्त्री ने दी कैप

आपको जानकारी दे कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी-20 और वनडे फॉर्मेट काफी लंबे समय से खेलते हुए आ रहे हैं, लेकिन आज उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया है। सूर्यकुमार कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 304वे खिलाड़ी बन चुके हैं। आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
सूर्यकुमार यादव डेब्यू कैप, तो केएस भरत ने भी ली एंट्री

भारत की ओर से रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप सौंप दी है। इधर केएस भरत भी पहली बार भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। उन्हें चेतेश्वर पुजारा ने कैप पहनाई है। जैसा कि हम सभी ने कई मैचों में देखा है कि सूर्यकुमार यादव टी20 में लगातार बेहद शानदार खेल रहे हैं। लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव टेस्ट में पहला मैच खेलने वाले है। इस बार भी यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जरूर जिताएंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टीम के सबसे अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया हैं और वो इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं तो इसके अलावा वो वनडे क्रिकेट में भी ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में उनकी असली परीक्षा रहने वाली है जो क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट हैं। बहरहाल, इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
SKY makes his TEST DEBUT as he receives the Test cap from former Head Coach @RaviShastriOfc 👏 👏
Good luck @surya_14kumar 👍 👍#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/JVRyK0Vh4u
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका