टी20 रेंकिंग में Suryakumar Yadav की बादशाहत बरकरार, गिल सहित इस खिलाड़ी ने मारी छलांग∼
भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी भी आईसीसी टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं। बता दें सूर्या 906 रेटिंग अंकों के साथ इसमें शीर्ष पर हैं। वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार शतक जमाने वाले शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह ने भी गजब की छलांग लगाई है।
सूर्या की बादशाहत बरकरार

आईसीसी ने हाल ही में टी20 रैंकिंग जारी कर दी है और इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी भी अव्वल पायदान पर बने हुए हैं। बता दें कि लगभग पिछले एक साल से सूर्या ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। SKY ने मिडल ऑर्डर पर आकर बहुत से मचों में टीम की नैया को पार लगाया है। वहीं इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी।
इस सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनके प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था। सूर्या के साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी ऑलराउंडर रैंकिंग में छलांग लगाई हैं और वे अब दूसरे स्थान पर पहुँच चुके हैं। बता दें उन्होंने मोटेरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सीरीज के आखरी मैच में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए और साथ ही 17 गेंद पर 30 रन की अच्छी पारी भी खेली थी।
गिल और अर्शदीप ने लगाई छलांग

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के आखरी टी20 मैच में 63 गेंदों में शानदार 126* रन की पारी खेलने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बहुत ही बड़ा फायदा हुआ है। 23 वर्षीय गिल ने अभी तक केवल छह ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल 168 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गिल के साथ-साथ ताजा रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी शानदार छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी कमाल की गेंदबाजी जारी रखी और मोटेरा में मात्र 16 रन देकर दो अहम विकेट भी लिए थे। वह आठ स्थान के लाभ के साथ-साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका