रेणुका ठाकुर को महिला आईपीएल की नीलामी में मिले डेढ़ करोड़ रुपए, हिमाचल में बंटी मिठाई: देखें वीडियो

पहली बार हो रहे महिला आईपीएल (WPL) में हिमाचल प्रदेश की स्टार गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा है। रेणुका का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। वहीं हरलीन देओल को भी गुजरात जाएंट्स ने लगभग 40 लाख रुपये में खरीदा है। हरलीन का बेस प्राइज भी 40 लाख रुपये ही था। रेणुका हिमाचल प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिनको WPL की किसी टीम ने सर्वाधिक रकम चुकाकर अपनी मौजूदा टीम में शामिल किया हों।

हिमाचल में बंटी मिठाइयां

आपको बताते चलें कि महिला आईपीएल (WPL) में डेढ़ करोड़ में रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) को खरीदने पर उनकी मां तथा परिजनों में एक विशेष खुशी की लहर है। रेणुका ठाकुर की मां सुनीता ठाकुर (Mother Sunita Thakur) ने बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि रेणुका ने अपने पिता का सपना भी साकार कर दिया है।

उन्होंने आपने बयान में आगे यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश और देश के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों और प्रेमियों की दुआओं के कारण ही उनकी बेटी रेणुका ठाकुर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ रही हैं। वहीं इस ऑक्शन के दौरान का एक वीडियो भी हिमाचल से सामने आया है। जिसमें रेणुका ठाकुर की इस सफलता को लेकर परिजनों और शुभचिंतकों में मिठाइयां बांटी जा रही है।

दिल हिमाचल में बसता है

रेणुका ठाकुर को महिला आईपीएल की नीलामी में मिले डेढ़ करोड़ रुपए, हिमाचल में बंटी मिठाई: देखें वीडियो

रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) मां सुनीता ठाकुर (Mother Sunita Thakur) ने अपनी बेटी को लेकर कहा कि बेशक रेणुका ठाकुर ने हिमाचल के बाहर से रेलवे से पंजीकरण किया है, लेकिन इसके बावजूद भी उनका दिल हिमाचल में ही बसता रहता है। रेणुका की माँ ने कहा कि अभी रेणुका सिंह ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में महिला वर्ल्ड कप भी खेल रही हैं।

वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार से भी यह मांग की है कि बेटी की उपलब्धियों का सरकार द्वारा भी सम्मान किया जाए, ताकि वह हिमाचल प्रदेश के लिए खेल सके। गौरतलब है कि रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) वर्तमान में तो जरूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और रेणुका ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे पहली बार महिला टी-20 (Women’s T20) क्रिकेट में सबसे अधिक 11 विकेट भी हासिल किए थे।

"