तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस धाकड़ गेंदबाज के पिता का हुआ निधन ∼
तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस धाकड़ गेंदबाज के पिता का हुआ निधन ∼

तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस धाकड़ गेंदबाज के पिता का हुआ निधन ∼

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव वर्तमान में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसलिए क्रिकेट के माध्यम से उनका नाम फिलहाल खबरों से दूर है। लेकिन उनकी निजी जिंदगी में आए एक बहुत बड़े संकट के चलते उमेश यादव एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उमेश यादव के पिता की मृत्यु के रूप में सामने आया है। ये खबर सामने आने से क्रिकेट जगत में भी दुख की लहर दौड़ गई है।

उमेश यादव के पिता का निधन

तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस धाकड़ गेंदबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक हुआ पिता का निधन

बता दें कि क्रिकेटर उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता तिलक यादव का निधन हो चुका है। जानकारी के मुताबिक उमेश यादव के पिता तिलक यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन डॉक्टर्स के द्वारा जवाब दे दिए जाने के बाद तिलक यादव को अपने घर नागपुर के खापरखेड़ा लाया गया था जहां उनका निधन हो गया।

बता दें कि तिलक यादव (Umesh Yadav’s father) के पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले थे। नौकरी की तलाश में वह उत्तर प्रदेश से नागपुर आए थे। नागपुर में आने के बाद वहां की कोयला खदान में वह नौकरी करते थे। कोयला खदान से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने घर पर ही वह अपना समय व्यतीत किया करते थे।

पिता चाहते थे पुलिस में भर्ती हो उमेश

तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस धाकड़ गेंदबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक हुआ पिता का निधन

बता दें कि तिलक यादव के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा उमेश यादव है। तिलक यादव हमेशा चाहते थे कि उमेश पुलिस बल में नौकरी पाने की कोशिश करें। अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उमेश यादव ने कई बार पुलिस बल और सेना में भर्ती होने के लिए प्रयास भी किए लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

भले ही उमेश यादव सेना में या फिर पुलिस बल में भर्ती नहीं हो सके लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर उमेश यादव ने अपने पिता का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया। पिता के निधन की खबर से उमेश यादव काफी ज्यादा आहत हुए हैं। उमेश के पिता की खबर तेजी से फैल चुकी है और सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उमेश यादव के पिता को श्रद्धांजलि और उमेश यादव को सांत्वना दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: WPL: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

‘ये BCCI का चमचा है…’ केएल राहुल की बेइज्जती देख आकाश चोपड़ा को आया ग़ुस्सा, तो फैंस ने बुरी तरह कर दिया जलील

"