Icc Ranking: ने पहले जारी की रैंकिग, इंडिया को दिया नंबर वन ताज, फिर कुछ घंटों बाद ही छिनी बादशाहत, जानिए क्या है पूरा मामला∼
ICC Ranking: ने पहले जारी की रैंकिग, इंडिया को दिया नंबर वन ताज, फिर कुछ घंटों बाद ही छिनी बादशाहत, जानिए क्या है पूरा मामला∼

ICC Ranking: ने पहले जारी की रैंकिग, इंडिया को दिया नंबर वन ताज, फिर कुछ घंटों बाद ही छिनी बादशाहत, जानिए क्या है पूरा मामला∼

ICC Ranking: आईसीसी ने बुधवार (15 फरवरी 2023) दोपहर के वक्त भारतीय टीम (Team India) को टेस्ट में भी नंबर वन टीम घोषित किया था। लेकिन, इसके कुछ ही घंटों के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन टीम बना दिया है। जबकि इस दौरान भारतीय टीम टेस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ICC ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर अभी भी बरकरार है। भारतीय क्रिकेट फैंस को आखिर चंद घंटे के लिए ही खुश होने का मौका क्यों मिला था? आखिर इसके पूछे क्या रहस्य छिपा हुआ है?

भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन

Icc ने पहले जारी की रैंकिग, इंडिया को दिया नंबर वन ताज, फिर कुछ घंटों बाद ही छिनी बादशाहत, जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि दोपहर के वक्त आईसीसी ने जो रैंकिंग जारी की थी, उसमें भारतीय टीम (Team India) को 115 अंकों के साथ नंबर वन टेस्ट टीम बना दिया गया था। लेकिन, शाम के समय में एक बार फिर आईसीसी ने अपनी रैंकिंग को अपडेट किया, जिसमें 126 अंकों के साथ कंगारू ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है।

वहीं इस दौरान भारतीय टीम 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर लुडक गई है। बता दें कि टेस्ट में पहले नंबर पर आते ही भारत ने एक बार के लिए तीनों फॉर्मेट में नंबर वन का तख्त प्राप्त कर लिया था। हालाँकि, भारतीय क्रिकेट फैंस की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई थी। अचानक इस रैंकिंग में हुए बदलाव को लेकर आईसीसी की ओर से अभी तक को आधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है।

आईसीसी से हुई है चूक

Icc ने पहले जारी की रैंकिग, इंडिया को दिया नंबर वन ताज, फिर कुछ घंटों बाद ही छिनी बादशाहत, जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि इस मामल में यह आईसीसी की ओर से हुई बहुत बड़ी चूक है। आईसीसी ने नया अपडेट बुधवार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर जारी किया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम को ही नंबर वन बताया गए। हालाँकि, इससे पहले 1 बजकर 30 मिनट पर जब आईसीसी द्वारा रैंकिंग को अपडेट किया गया था, जिसमें भारतीय टीम (Team India) को नंबर वन घोषित किया गया था।

ऐसे में भारत की तीनों फॉर्मेंट में एक साथ बादशाहत मात्र 6 घंटे ही रही। बता दें कि यह गलती आईसीसी से कैसे हुई, इसको लेकर कौन प्रमुख रूप से जिम्मेदार है, इसका भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से यह गलती पहली बार नहीं हुई है। हाल ही में आईसीसी ने भारतीय टीम को नंबर वन बताया था, उस दौरान भी ऑस्ट्रेलिया को नंबर दो बताया था। जिसके बाद में फिर से आईसीसी द्वारा नया अपडेट जारी किया गया और टीम इंडिया को दूसरे तथा ऑस्ट्रेलिया को पहले स्थान पर चढ़ा दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से संन्यास लेकर फिल्मों में एंट्री करेंगे धोनी, पंकज त्रिपाठी के साथ वायरल तस्वीर ने खोला राज, फैंस हुए उत्साहित

INDW vs WIW: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग-XI में स्मृति समेत हुई 2 मैच विनर की वापसी

"