Ind Vs Nz : टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे होंगे कप्तान, देखिए कौन हुआ In और कौन Out

IND Vs NZ :  भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के साथ 3 टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है. जो 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेली जाएगी.

4 साल बाद जयंत की वापसी

Ind Vs Nz : टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे होंगे कप्तान, देखिए कौन हुआ In और कौन Out

वहीं, टीम पर नजर दौड़ाएं तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के.एल.राहुल, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल इन तीनों में से किसी दो के उपर ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं, साल 2017 के बाद टीम में वापसी कर रहे बल्लेबाज जयंत यादव मध्यक्रम में बल्लेबाजी की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में पहली बार खेलते नजर आ सकते हैं.

इन तीन खिलाड़ियों ने किया टेस्ट में डेब्यू

Ind Vs Nz : टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे होंगे कप्तान, देखिए कौन हुआ In और कौन Out
श्रेयस अय्यर के अलावा दो ऐसे और खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. इसमें युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर केएस भरत का नाम शामिल है. कृष्णा टेस्ट से पहले भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किया था. वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम मिलने पर उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी विकेटकीपर ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का नाम शामिल है.

ये है 16 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण.

"