ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को नहीं चढ़ने दिया गया फ्लाइट में, इस वजह से भारत नहीं आ पाए उस्मान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Usman Khawaja को नहीं चढ़ने दिया गया फ्लाइट में, इस वजह से भारत नहीं आ पाए उस्मान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस सीरीज के लिए बीते मंगलवार को ही ऑस्ट्रेलिया की टीम कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में भारत आ चुकी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी की एक बहुत अहम कड़ी माने जाने वाले बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) अपनी टीम के साथ भारत नहीं आ पाए।

इस वजह से उस्मान को नहीं आने दिया भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को नहीं चढ़ने दिया गया फ्लाइट में, इस वजह से भारत नहीं आ पाए उस्मान

बता दे कि उस्मान ख्वाजा अपनी टीम के साथ भारत नहीं आ पाए इसके पीछे कोई वाद-विवाद या झगड़ा नहीं है बल्कि उनके वीजा का बड़ा कारण है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस बात पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का वीजा क्लियर नहीं है जिसके कारण वह अपनी टीम के साथ भारत नहीं जा सके।

हालांकि यह बात भी कही गई है कि गुरुवार तक उस्मान ख्वाजा का वीजा पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा जिसके बाद गुरुवार के दिन वह भारत के लिए फ्लाइट से उड़ान भरेंगे। हालांकि इसके चलते गुरुवार के दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग सेशन उस्मान ख्वाजा अटेंड नहीं कर पाएंगे। जबकि बैटिंग ऑर्डर के लिहाज से उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की टीम के बहुत महत्वपूर्ण बल्लेबाज है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

उस्मान ख्वाजा हैं काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज 

बता दे कि आने वाले 9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। बता दें कि उस्मान ख्वाजा इससे पहले कभी भी भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। लेकिन अगर उनके रिकॉर्ड की बात की जाए तो सिर्फ पिछले साल ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 67.50 की औसत से कुल 1080 रन बनाए हैं। ऐसे में निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उस्मान ख्वाजा का साथ हो रहना बहुत ही मायने रखता है।

"