पूर्व खिलाड़ी ने बीसीसीआई पर लगाए गंभीर आरोप, Kl Rahul के सिलेक्शन में हुआ पक्षपात शुभमन गिल के साथ नाइंसाफी∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने शानदार तरीके से जीत लिया। लेकिन भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए इस सीरीज में चुने गए केएल राहुल फिर एक बार काफी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके चलते क्रिकेट प्रेमी तो उनकी आलोचना कर ही रहे हैं बल्कि अब पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी उनको लेकर बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगा दिए।
बीसीसीआई कर रही है पक्षपात
Rahul’s selection is not based on performance but favouritism . Has been Consistently inconsistent and for someone who has been around for 8 years not converted potential into performances.
One of the reasons why many ex-cricketers aren’t vocal despite seeing such favouritism..— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 11, 2023
बीसीसीआई के ऊपर ही गंभीर आरोप लगाने वाले और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बीसीसीआई के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि,
“केएल राहुल (Kl Rahul) का सिलेक्शन टीम में उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर किया गया। बीते 8 साल से ऐसा चल रहा है कि केएल राहुल अपनी क्षमता को अपने प्रदर्शन में नहीं बदल पाए हैं। लगातार उन में निरंतरता का अभाव दिखाई दे रहा है।”
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा कि,
“केएल राहुल ने बीते 8 साल में भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनका अवसाद केवल 34 रहा है। इतने मौके शायद ही किसी दूसरे खिलाड़ी को मिले होंगे। जबकि शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा सरफराज खान भी प्रथम श्रेणी में काफी शानदार रन बनाते दिख रहे हैं। इन दोनों के अलावा भी कई खिलाड़ी है जो राहुल की जगह पर हक जता सकते हैं।”
वेंकटेश प्रसाद ने राहुल को कहा खुशकिस्मत
is the chances of losing out on potential IPL gigs. They wouldn’t want to rub the captain of a franchisee wrong way,as in today’s age most people like yes men and blind approvers. Often well wishers are your best critics but times have changed & people don’t want to be told truth
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 11, 2023
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने और भी ट्वीट किया और लिखा,
“कुछ लोग बहुत ज्यादा खुश किस्मत होते हैं जिन्हें इतनी बार मौके दिए जाते हैं। जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मौका ही नहीं मिल पाता। मैं केएल राहुल के टैलेंट का पूरा पूरा मान सम्मान करता हूं। लेकिन उनका प्रदर्शन निरंतर निराशाजनक रहा है।”
यह पांच खिलाड़ी ले सकते हैं राहुल की जगह

वेंकटेश प्रसाद ने पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम जिन्हें जो राहुल की जगह पर उप कप्तान बनाए जाने लायक हैं। जिसमें पहला नाम उन्होंने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का लिया। इसके अलावा उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को भी उपर कप्तानी का हकदार बताया। इसके अलावा रविंद्र जडेजा, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी भी वेंकटेश प्रसाद की नजर में उप-कप्तान बनाए जाने के हकदार हैं।
ये भी पढ़िये : “इसका बेहद दुख होता है…”, टेस्ट मैच जीतने के बावजूद इस बात से टूट गया रोहित शर्मा का दिल, खुद किया बड़ा खुलासा
मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार