Video: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी विराट कोहली की फील्डिंग, भारत के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ का छोड़ा कैच

VIDEO: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी Virat Kohli की फील्डिंग, भारत के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ का छोड़ा कैच∼

IND vs AUS: आज (गुरुवार 9 फरवरी) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में पहले बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। डेविड वॉर्नर के साथ युवा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की है।

भारत ने मैच के शुरुआत में शानदार 2 विकेट भी चटका लिए हैं। लेकिन, बाद में स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को संभाल लिया, वहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जीवनदान दे दिया है।

विराट कोहली ने छोड़ा स्मिथ का कैच

Video: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी Virat Kohli की फील्डिंग, भारत के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ का छोड़ा कैच∼
Video: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी Virat Kohli की फील्डिंग, भारत के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ का छोड़ा कैच∼

आपको बताते चलें कि मैच के दौरान 16वें ओवर की पहली बॉल पर ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को जीवनदान मिल गया। यह भारत का तीसरा विकेट हो सकता था, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया। यह पटेल की फुलर गेंद थी और स्मिथ पावरफुल ड्राइव के लिए गए थे। उन्हें एक मोटा किनारा मिला और गेंद कुछ ही समय में पहली स्लिप में कोहली के दाहिने हाथ में लग गई। कोहली इसे थामने में नाकाम रहे और स्मिथ बच गए। हालाँकि, यह कोई मुश्किल कैच भी नहीं था।

शमी और सिराज ने लिए विकेट

Video: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी Virat Kohli की फील्डिंग, भारत के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ का छोड़ा कैच∼
Video: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी Virat Kohli की फील्डिंग, भारत के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ का छोड़ा कैच∼

इस मैच के शुरू होते ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदेशन किया और ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता कर दिया। दो रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा है। उस्मान ख्वाजा तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर भारत को सफलता दिलाई है।

वहीं मोहम्मद शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज अब पवेलियन लौट चुके हैं। वॉर्नर ने पांच गेंद में एक रन बनाया। बता दें कि यह विकेट भी ऑस्ट्रेलिया ने 2 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। इन दोनों विकेट के बाद एक पल तो ये लगा था कि शायद ऑस्ट्रेलिया का आज का पूरा दिन खेल भी ना सके।

देखें वीडियो

https://twitter.com/binu02476472/status/1623550761467805697?s=20&t=AnYKMrtV6DFRUwcm8X1-pA

 

ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका

अब की बार 500 पार! स्टीव स्मिथ ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी खुल्ली चेतावनी, बोले – सारे रिकॉर्ड तोड़ूंगा