टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल तो खुशी से झूमे Virat kohli, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक नोट∼
Women’s T20 WC: साउथ अफ्रीका में शुरू हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में महिला टीम इंडिया ने धमाकेदार की है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को बाद में बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर शेष रहे हुए सात विकेट से हरा दिया। जिसके बाद चारों तरफ महिला टीम इंडिया की खूब तारीफ हो रही है।
इस क्रम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन भी मुरीद हो गए। इस दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने महिला टीम इंडिया की जीत के बाद टीम के लिए सोशल मीडिया में बेहद ख़ास संदेश भी लिखे हैं।
कोहली भी बने टीम इंडिया के फैन
(2/2) The women’s team is taking such giant leaps ahead with every tournament we play and it’s going to inspire a whole generation of girls to take up the sport and take women’s cricket higher and higher. More power to all of you. God bless.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 12, 2023
आपको बताते चलें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही अहम सीरीज में व्यस्त हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी उन्होंने इस मैच को लेकर शानदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस दौरान भारतीय महिला टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं। कोहली ने महिला क्रिकेटरों की तारीफ करते हुए एक के बाद एक लगातार 2 ट्वीट किए। भारत के स्टार बल्लेबाज ने अपने पहले ट्वीट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा,
“पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मुकाबले में हमारी महिला टीम इंडिया ने शानदार तरीके से रनों को चेस किया है।”
इसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट में लिखा,
“महिला टीम हमारे द्वारा खेले जाने वाले प्रत्येक टूर्नामेंट के साथ इतनी बड़ी छलांग लगा रही है और यह लड़कियों की एक पूरी पीढ़ी को खेल को अपनाने और महिला क्रिकेट को उच्च और उच्चतर ले जाने के लिए प्रेरित करने वाली है। आप सभी को अधिक शक्ति।”
अश्विन ने भी की तारीफ
High quality run chase this from @BCCIWomen 🔥🔥. Jemima and Richa were fantastic, but what stuck out was how calm the dressing room was when we needed 40 from 4 overs. #T20WorldCup2023
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 12, 2023
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार 8 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने महिला टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ने भी ट्वीट कर लिखा, “जेमिमा और ऋचा ने बहुत ही बढ़िया खेल दिखाया और बहुत ही अद्भुत चेस किया था।
इस मैच में सबसे ख़ास बात ये रही कि टीम के दबाव के हालत में भी महिला टीम इंडिया बहुत ही शांत नजर आ रही थी।” बता दें कि भारतीय महिला टीम के इस शानदार जीत पर देश भर में जश का माहौल है और लोग अलग-अलग तरीकों से विजयी टीम को बधाई देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान से मिली जीत पर हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान, विराट कोहली से की जेमिमा की तुलना