रोहित शर्मा ने कैमरामैन को दिया जवाब तो हंसने लगे सूर्या, कहा ‘मेरा मुंह क्या दिखा रहा है, रिव्यू दिखा’

Rohit Sharma ने कैमरामैन को दिया जवाब तो हंसने लगे सूर्या, कहा ‘मेरा मुंह क्या दिखा रहा है, रिव्यू दिखा’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। भारत ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1- 0 की अजय बढ़त भी ले ली है। दूसरी पारी में तो ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 91 रन पर ही सिमट गई और भारत ने यह मैच पारी और 132 रन से जीत लिया। लेकिन, इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैमरामैन पर भड़के रोहित

रोहित शर्मा ने कैमरामैन को दिया जवाब तो हंसने लगे सूर्या, कहा ‘मेरा मुंह क्या दिखा रहा है, रिव्यू दिखा’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्रदर्शन से बहुत ही खुश दिखाई पड़ रहे हैं। वह मैदान पर काफी हद तक मजाकिया मूड में नजर आए। सोशल मीडिया पर अब रोहित का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। इस वीडियो में वह स्टेडियम में मौजूद कैमरामैन की टांग खींचते हुई भी दिखाई पड़ रहे हैं।

वास्तव में अंपायर के आउट देने के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपना रिव्यू लिया। जिसके बाद स्टेडियम के एक कैमरामैन बार-बार रोहित शर्मा का ही चेहरा दिखा रहे थे। वहीं कैमरामैन की इस हरकत से शर्मा निराश होते हुए भी नजर आए। जिसके बाद रोहित शर्मा उस कैमरामैन पर भड़कते हुए भी नजर आए तथा उसे लाइव मैच के दौरान ही फटकार भी लगा डाली।

रोहित की बात पर हंस पड़े सूर्या

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैमरामैन की हरकत पर भड़क जाते हैं। रोहित शर्मा ने अपने चेहरे की ओर हाथों का इशारा करते हुए कैमरामैन से कहा कि मेरा मुंह क्या दिखा रहा है, रिव्यू दिखा दे भाई। अब तक इस वीडियो को बहुत सारे फैंस भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।

अंपायर के फैसले और रिप्ले का उस दौरान इंतजार कर रहे भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी कप्तान का रिएक्शन देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस वीडियो पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कैमरामैन से रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में यह कहा था कि मुझे मत दिखाओ भाई डीआरस दिखाओ।

"