“वो छोले भठूरे नहीं थे बल्कि…” Rahul Dravi ने खोली विराट कोहली की पोल, वायरल वीडियो का बताया सच ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत की राजधानी नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और भारत ने भी इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद बड़ा बवाल भी खड़ा हो गया है।
इसके बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में जाकर गुस्सा भी हो गए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था। वीडियो में कोहली के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी दिखाई दे रहे थे। वहीं अब द्रविड़ ने इस राज से पर्दा हटाया है कि वो था क्या?
कोहली को पसंद है ये डिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहली पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं। वे उस दौरान कोच राहुल द्रविड़ से कुछ कह रहे थे, तब भी वे थोड़े से अग्रेसीव थे। उसी वक्त वहाँ एक शख्स आता है और कोहली को कुछ पैक किए हुए खाने का ऑफर देता है। उसके जवाब में कोहली उसे गुस्से में इशारा करत हैं अंदर रख आओ इसे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल भी होने लगा था।
वहीं लोग इसको लेकर कयास लगा रहे थे कि वह इंसान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए छोले भटूरे लेकर आया था। लेकिन, अब इस सच्चाई से पर्दा खुद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उठा दिया है। उन्होंने बताया कि
यह छोले भटूरे नहीं थे, यह दरअसल छोले-कुलचे थे। वह (कोहली) मुझे इसके साथ लुभा रहा था। लेकिन, मैंने कहा कि मैं 50 साल का हूं, मैं अब इतना कोलेस्ट्रॉल नहीं संभाल सकता। बाद में द्रविड़ खुद की इस बात पर हंसने लगे।
— Kanav Edits (@KanavEdits) February 18, 2023
द्रविड़ ने केएल राहुल को दी ये सलाह
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भी एक सलाह दी। उन्होंने राहुल को लेकर कहा,
“मुझे लगता है कि उसे (केएल राहुल) अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा करने की जरूरत है। यह सिर्फ एक चरण है, वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी शतक बनाए हैं, हम उसका समर्थन करना जारी रखेंगे। मेरा मानना है कि उसके पास इससे बाहर आने की क्वॉलिटी और क्लास भी है।”
आपको बताते चलें कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी के बारे में कहा, “वह बॉम्बे बैशर है जो मैदान में पला-बढ़ा है। मुझे लगता है कि वह खुद को चोटिल करने के लिए बदकिस्मत है। रोहित दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट मैचों के लिए वहां मौजूद नहीं थे। लेकिन, वह एक अच्छे पुराने जमाने के टेस्ट बल्लेबाज के रूप में उभरकर सामने आते हैं।” उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर कहा,
“मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान रहे हैं। उनके पास ड्रेसिंग रूम की इज्जत है। रोहित उन लोगों में से हैं जो लंबे समय से वहां हैं। इस तरह के व्यक्ति जो ज्यादा नहीं बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं तो सभी सुनते हैं। वह ड्रेसिंग रूम और खिलाड़ियों का बहुत ध्यान रखते हैं। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि रोहित ने विराट जैसे किसी व्यक्ति से कप्तानी संभाली।”
बता दें कि शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को 6 विकेट से हरा दिया। अगला टेस्ट मैच 1-5 मार्च के बीच इंदौर में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- अश्विन – जडेजा ने मचाया धमाल, भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास