Rohit Sharma के शानदार शतक पर बीवी ने दी ये प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच में मेहमान टीम पर अपना शिकंजा कस दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। जो कि बिल्कुल भी गलत साबित हो गया। भारतीय स्पिनर्स ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात्र 177 रनों पर ढेर कर दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरे भारत के बल्लेबाजों ने बढ़िया खेला और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharam) ने शतकीय पारी खेली।
शर्मा के शतक पर बीवी ने दी ये प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक लगाते ही उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी स्टोरी लगाई है, जिसमें रितिक ने रोहित के लिए लिखा, “आई लव यू रोहित शर्मा लेकिन प्लीज रिप्लेसमेंट फिंगर आपको भेजनी पड़ेगी” इस स्टोरी पर अब रोहित के फैंस का अलग ही रिएक्शन आ रहे हैं, लोग रितिका की इस स्टोरी के स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं। इसके साथ-साथ मजेदार कॉमेंट्स भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। हालाँकि, रोहित के फैंस इस शतक को खूब सेलिब्रेट भी कर रहे हैं।
रोहित ने ठोके 120 रन
आपको बताते चलें कि इस टेस्ट मैच में बाद में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल, दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और किंग कोहली यानि विराट कोहली जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद खूब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रन बनाने का मोर्चा संभाला लिया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। रोहित शर्मा की बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं थीं। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 120 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर आईसीसी के तीनों प्रमुख फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। शर्मा ने इस पारी में 15 बेहतरीन चौके और 2 आतिशी छक्के भी ठोके। उनकी पारी की मदद से भारत ने 400 रनों का स्कोर भी पा लिया है।