14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है....&Quot; पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक
14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है...." पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में काफी ज्यादा छाए हुए हैं। लगभग 5 महीने के बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वापस आते ही अपनी गेंदबाजी से धूम मचा दी और बल्लेबाजी से भी विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। उनके इसी वापसी को लेकर उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर इतने समय के बाद वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

उनका माइंडसेट काफी पॉजिटिव रहता है

&Quot;14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है....&Quot; पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक
“14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है….” पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक

बता दे कि रविंद्र जडेजा की पत्नी (Rivaba Jadeja) ने रविंद्र जडेजा की शानदार वापसी को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि, “रविंद्र जडेजा हमेशा ही बहुत पॉजिटिव रहते हैं और उनका माइंडसेट काफी ज्यादा पॉजिटिव रहता है। जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो उनका इरादा मजबूत और सोच पॉजिटिव रहती है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है ऐसा मैं मानती हूं।”

उनकी टॉप प्रायरिटी क्रिकेट की है

&Quot;14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है....&Quot; पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक
“14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है….” पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक

इसके आगे रीवाबा जडेजा ने कहा कि,

“रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हमेशा क्रिकेट को ही प्राथमिकता देते हैं। अपने गेम से उनका काफी ज्यादा लगाव है। एनसीए में इलाज के दौरान वहां के फिजियो और बीसीसीआई कोच ने उनकी काफी ज्यादा मदद की। उन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। इंजरी के दौरान उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की जिसकी बदौलत ही इतने अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।”

जामनगर से विधायक है रीवाबा जडेजा

&Quot;14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है....&Quot; पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक
“14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है….” पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक

रीवाबा जडेजा ना सिर्फ एक अच्छी पत्नी है बल्कि वह अब राजनीतिक क्षेत्र में भी कदम रख चुकी है। बता दें कि हाल ही में कुछ महीने पहले गुजरात में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। इन चुनावों में उत्तर जामनगर सीट से रविंद्र जडेजा की पत्नी को BJP से विधानसभा का टिकट दिया गया और रीवाबा जडेजा इस चुनाव में भारी मतों से जीत कर भी आई। इस समय वे गुजरात विधानसभा में विधायक हैं।

5 महीने के रिहैब से लौटे जडेजा

&Quot;14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है....&Quot; पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक
“14 साल से कामयाबी के लिए ये कर रहे है….” पत्नी रिवाबा ने खोला रविंद्र जडेजा की सफलता का राज, बताया कैसे इंजरी के बाद किया कमबैक

अगर बात की जाए रविंद्र जडेजा की तो सितंबर 2022 से ही रविंद्र जडेजा नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे थे। इसके बाद सीधे उनकी एंट्री ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही हुई जिसके पहले ही मैच में रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट हासिल किए और दूसरे मैच में 8 विकेट हासिल किए। उनके इसे परफॉर्मेंस के चलते अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनका नाम टॉप टेन बल्लेबाजों की लिस्ट में नौवें क्रमांक पर है।

 

ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

“बल्ला बदल कर क्या कर लोगे…”, खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल खरीदने पहुंचे जादुई बल्ला, तो फैंस ने जमकर लिए मजे