Womens U19 : सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेंगी टीम इंडिया, इस दिन होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर ∼
Womens U19 : बीते कुछ सालों से लगातार ऐसा देखा जा रहा है कि जब कभी भारतीय टीम वर्ल्ड कप या किसी दूसरी टूर्नामेंट के फाइनल के करीब पहुंचती है तो न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) की टीम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने के लिए सामने दीवार बनकर खड़ी हो जाती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम को हमेशा न्यूजीलैंड के हाथों पिछले कुछ समय से विश्वकप के बड़े मैचों में हार ही मिली हैं और न्यूजीलैंड ने हमेशा भारतीय टीम का सपना तोड़ा हैं।
Womens U19 विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड का होगा सामना

विमेंस अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए चार टीमें अपना रास्ता साफ कर चुकी है। सेमी फाइनल मुकाबलें 27 जनवरी के दिन होने वाले है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम भिड़ेगी और भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम भिड़ने वाली है। भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा यह बात सुनकर कई सारे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को धक्का पहुंचा है। ये पहला अंडर 19 विश्वकप खेला जा रहा हैं जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
इस महिलाओं के अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं। शेफाली वर्मा, श्वेता सेहरावत और रिचा घोष जैसे खिलाड़ियों ने इस विश्वकप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जिस वजह से ये मुकाबला काफी बड़ा होगा।
न्यूजीलैंड के वजह से कई बार टूटा है भारतीयों का दिल

इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम को फाइनल में जाने से रोकने का काम न्यूजीलैंड की टीम ने ही किया है। यह सिलसिला वर्ल्ड कप 2019 से चालू हुआ था। जब सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने मात दी थी। इसी तरह बाद में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में हराया था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हॉकी के वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था।
साल 2023 के हॉकी वर्ल्ड कप में भी क्रॉसओवर मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ था। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को बुरी तरह से हरा दिया था। ऐसे में निश्चित रूप से सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस की चिंताजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। क्योंकि अगर इतिहास फिर से अपने आप को दोहराता है तो भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल होगी।
इस समय पर खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

T20 वर्ल्ड कप अंडर-19 (Women’s U19 WC) का सेमीफाइनल का शेड्यूल साफ हो चुका है। जिसके तहत 27 जनवरी के दिन दोपहर 1:30 बजे भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) का मुकाबला होगा। इसके बाद शाम 5:15 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल का मुकाबला करेगी। इसलिए अब देखना रोचक होगा कि न्यूजीलैंड इतिहास को दोहराता है या भारत एक नया इतिहास लिखता है।
ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा किया रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें