WPL 2023: आरसीबी ने चली बड़ी चाल, इस विश्व चैपिंयन को बनाया अपनी टीम का मेंटर∼
आने वाले 4 मार्च से वुमंस आई पी एल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस पहले विवो आईपीएल सीजन के लिए सभी टीमों का और उनके खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान हो चुका है। इसी के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक दिग्गज महिला खिलाड़ी को अपनी टीम में बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसे देख कर थोड़ी हैरानी हो रही है।
इस टेनिस खिलाड़ी को बनाया मेंटर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिस महिला टेनिस खिलाड़ी को अपनी टीम का मेंटर बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि खिलाड़ी चाहे किसी भी खेल का हो वह खिलाड़ी होता है। लेकिन इस बात के ऊपर प्रश्न जरूर पूछे जा रहे हैं कि आखिर सानिया मिर्जा को क्रिकेट टीम का मेंटर क्यों बनाया गया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम के लिए कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिनमें से सबसे ज्यादा 3.4 करोड़ रुपयों का दाव स्मृति मंधाना के ऊपर लगाया गया है। इसके अलावा भारतीय टीम की रेणुका ठाकुर और रिचा घोष भी किसी टीम का हिस्सा है। ऐसे में सानिया मिर्जा की मेंटरशिप इस टीम के लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी यह देखने लायक होगा।
सानिया मिर्जा का करियर
सानिया मिर्जा ने अपने 20 साल के अब तक के टेनिस करियर में कुल 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इसके अलावा 43 डब्ल्यूटीए किताब भी सानिया मिर्जा ने अपने करियर के दौरान अपने नाम किए हैं। भले ही क्रिकेट जगत में उनका अनुभव नहीं है लेकिन किसी भी खिलाड़ी को जब प्रेशर का सामना करना होता है तो उससे निपटने कि सही सलाह सानिया मिर्जा जरूर दे सकती है।
हम खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं
सानिया मिर्जा को आरसीबी का मेंटर चुने जाने पर आरसीबी के हेड अध्यक्ष राजेश मेनन ने कहा की,
“हम हमारी टीम के मेंटर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हैं। हमें काफी खुशी है और काफी सम्मानित भी महसूस हो रहा है। सानिया मिर्जा ने अपने करियर में कई सारी चुनौतियां जेली है लेकिन इन सबके बावजूद अपने दृढ़ संकल्प मेहनत और जोश के बलबूते पर वह एक रोल मॉडल बन चुकी है।”