Wpl 2023 : विमेंस आईपीएल शेड्यूल हुआ जारी, देखें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच
WPL 2023 : विमेंस आईपीएल शेड्यूल हुआ जारी, देखें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

WPL 2023: महिलाओं के आईपीएल के शेड्यूल की हुई घोषणा, देखें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

साल 2023 से पहली बार भारत में वूमंस आईपीएल (WPL 2023) का आगाज होने जा रहा है। वूमंस आईपीएल के लिए सभी टीमों का भी चयन कर लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि सभी टीमों ने अपने लिए खिलाड़ियों का भी चयन कर लिया है। इसी के साथ अब इस पदार्पण सीजन का शेड्यूल भी बीसीसीआई (BCCI) ने जारी कर दिया गया है। आईए अब हम देखते हैं कैसा रहेगा महिलाओं के आईपीएल का शेड्यूल।

जान लीजिए पूरा शेड्यूल

Wpl 2023 : विमेंस आईपीएल शेड्यूल हुआ जारी, देखें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

वूमंस आईपीएल (WPL) 2023 की शुरुआत आने वाले 4 मार्च से होने वाली है। वही इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च के दिन खेला जाएगा। इस पूरी टूर्नामेंट के दौरान कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं। वैसे देखा जाए तो टूर्नामेंट की अवधि कुल 22 दिन है लेकिन इनमें से केवल 18 ही दिन ऐसे होंगे जिसमें मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के बीच कुल 4 दिन कोई मैच नहीं खेला जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले हैं। वहीं 4 मार्च के दिन पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है और यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

केवल एक एलिमिनेटर राउंड होगा

Wpl 2023 : विमेंस आईपीएल शेड्यूल हुआ जारी, देखें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर राउंड 24 मार्च के दिन खेला जाने वाला है। एलिमिनेटर राउंड के लिए उन दो टीमों का चयन होगा जो पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे क्रमांक पर है। वही पॉइंट्स टेबल में जो टीम पहले क्रमांक पर होगी उसे सीधा फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं चौथे और पांचवे क्रमांक वाली टीम बाहर हो जाएगी।

बता दें कि टूर्नामेंट का एलिमिनेटर राउंड 24 मार्च के दिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 26 मार्च के दिन इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बीते 13 फरवरी के दिन ही खिलाड़ियों का ऑक्शन भी खत्म हो गया। हर फ्रेंचाइजी को अपने अपने खिलाड़ियों के ऊपर 12 करोड़ रुपए खर्च करने की छूट थी। इसी के साथ हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 15 से 18 खिलाड़ी शामिल कर सकी।

 

ये भी पढ़िये : सिर्फ 3 विकेट और लेकर रविचंद्रन अश्विन तोड़ देंगे अनिल कुंबले का एक और बड़ा रिकॉर्ड

VIDEO: आशिक मिजाज हार्दिक पांड्या की दूसरी शादी के गवाह बनने पहुंची टीम इंडिया, विराट-केएल ने पत्नी के साथ की खास एंट्री

"