Wpl 2023: अडानी और अंबानी की टीमों के बीच होगा महिला आईपीएल का पहला मैच, देखें कब से शुरू होगा Ipl

WPL 2023: अडानी और अंबानी की टीमों के बीच होगा महिला आईपीएल का पहला मैच, देखें कब से शुरू होगा IPL

काफी लंबे समय से इस बात की एक्साइटमेंट थी कि आखिर कब वूमंस आईपीएल (WPL) की शुरुआत होगी। आखिरकार इस बात का इंतजार खत्म हो गया हैं और खबरों के मुताबिक, साल 2023 के मार्च महीने से वूमंस आईपीएल का पहला सीजन शुरू होने जा रहा है। पिछले महीने ही इस सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी का ऑक्शन भी हो चुका है। इसके बाद अगले हफ्ते खिलाड़ियों का ऑक्शन होने जा रहा है।

देखें कब शुरू होगा महिलाओं का आईपीएल

इस बात के जाहिर तारीख तो सामने नहीं आए हैं कि आखिर वुमंस आई पी एल 2023 किस तारीख को शुरू होगी और फाइनल मैच किस तारीख को खेला जाएगा। लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर है कि वूमंस आईपीएल मार्च महीने के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा और जहां तक संभव है 26 मार्च 2023 के दिन इस का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

जानकारी के मुताबिक वूमंस आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद और मुंबई फ्रेंचाइजी के बीच होने वाला है। बता दें कि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अडानी ग्रुप के हाथ में है और मुंबई फ्रेंचाइजी अंबानी ग्रुप के हाथों में है। ऐसे में निश्चित तौर पर यह पहला मैच काफी ज्यादा देखने लायक होगा और वूमंस आईपीएल का पहला मैच होने के नाते से काफी अहम भी होगा। अभी से लोग अडानी बनाम अंबानी के मैच को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि दूसरा मैच बेंगलुरु और दिल्ली फ्रेंचाइजी के बीच में खेला जाना है। इसके अलावा यह बात भी तय हो चुकी है कि वूमंस आईपीएल 2023 मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। इस महिलाओं के आईपीएल 2023 में कुल 22 मुकाबले देखने को मिलेंगे। खबरों के मुताबिक इस आईपीएल का फाइनल मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जो 25 या 26 मार्च को हो सकता हैं।

लीग मुकाबले में जो 3 टीम प्लेऑफ में जगह बनाएंगी उनमें से जो पहले क्रमांक वाली टीम रहेगी उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी। वही दूसरे और तीसरे क्रमांक वाली टीम के बीच एलिमिनेटर राउंड खेला जाएगा। वही इस टूर्नामेंट के बीच में 5 दिन ऐसे भी आएंगे जब कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हालांकि यह तो पूरा टाइम टेबल सामने आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि पूरी टूर्नामेंट की रचना कैसी होगी।