जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼
जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीजान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼में होंगी शामिल∼

जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼

WT20: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 अब करीब आ गया है। आने वाले 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका की धरती पर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो जाएगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट कुल 17 दिनों तक चलने वाला है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के अंदर मेजबान देश समेत कुल 10 देशों की टीम ने सहभाग लिया है। पिछला टी20 विश्वकप साल 2020 में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और फाइनल में भारतीय टीम को हराया था। अब इस साल होने वाला ये टी20 विश्वकप भी भारतीय टीम के लिए बड़ी उम्मीदें लेकर आएगा ये तय है।

यह टीमें होंगी शामिल

जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼
जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼

बता दे कि साल 2023 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका समेत भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया यह सभी देश शामिल होने वाले हैं। यानी कि कुल मिलाकर 10 टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली है। इन टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभी टीमें दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है।

कहां-कहां पर खेले जाएंगे मुकाबले

बता दें कि टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका के तीन अलग-अलग जगहों का चयन किया गया है। जिनमें केपटाउन का न्यूलैंड ग्राउंड, पर्ल का बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ का सेंट जॉर्ज पार्क शामिल है। इन्हीं तीनों मैदानों पर अलग-अलग टाइम टेबल के तहत महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 संपन्न होगा। इन जगहों पर सभी टीमों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलने की पूरी संभावना हैं।

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा

जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼
जान लिजिए महिला T20 World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा विश्वकप, कितनी टीमें होंगी शामिल∼

बता दें कि इस महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला आने वाले 12 फरवरी के दिन पाकिस्तान से होगा। यह मैच केपटाउन में आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 फरवरी को केपटाउन में ही खेला जाने वाला है। भारतीय टीम से इस विश्वकप में काफी उम्मीदें हैं और वो इस बार हमें निराश नहीं करेगी ऐसी उम्मीदें सभी कर रहे हैं।

वही अगर फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो 26 फरवरी के दिन केपटाउन में ही इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। अगर आप इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स के ऊपर आप इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। निश्चित तौर पर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 भारत के लिए लकी साबित हो ऐसी सभी की कामना है।

 

ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों

रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा