विश्व कप 2023 शुरू होने से ही पहले ही भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, इस वजह से सिर्फ एक मैच जीतते ही फाइनल में एंट्री करेगी टीम इंडिया

World Cup 2023, Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और सिर्फ यही 2 टीम नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा ले रही सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस बार का यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। जिस वजह से सभी को भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैंस और हो भी क्यों ना, क्योंकि टीम इंडिया ने अंतिम बार साल 2011 में कोई वर्ल्ड कप जीता था। जिसके बाद से ही टीम इंडिया कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। हालांकि इस बार टीम इंडिया के जीतने के आसार काफी ज्यादा है। इसलिए आइए जानते हैं कि टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप जीत के लिए फाइनल में पहुँचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे।

इस तरीके से खेला जाएगा World Cup 2023

विश्व कप 2023 शुरू होने से ही पहले ही भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, इस वजह से सिर्फ एक मैच जीतते ही फाइनल में एंट्री करेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) रोबिन राउंड फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिस वजह से क्वार्टर फाइनल मुकाबले नहीं खेले जाएंगे यानी हर टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस दौरान हर टीम 9 मुकाबले खेलेगी और जिन भी टीमों ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते होंगे। वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। जिसके बाद उसे फाइनल में जाने के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी विरोधी टीम को मात देना होगा।

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए ये काम करना होगा

विश्व कप 2023 शुरू होने से ही पहले ही भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, इस वजह से सिर्फ एक मैच जीतते ही फाइनल में एंट्री करेगी टीम इंडिया

अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी होगी। जिसके लिए उसे कम से कम 7 मुकाबले जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया 6 मुकाबले भी जीतती है और उसका नेट रन रेट बेहतर रहता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। जिसके बाद उन्हें मात्र एक ही सेमीफाइनल मुकाबला जीतना होगा जिसके बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

World Cup 2023 में इस टीम के खिलाफ अपने मिशन की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

India Vs Australia Match World Cup 2023

भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जीतने के मिशन की शुरुआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हाल ही में दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने सामने आईं थीं जहां एक बेहतरीन हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी

अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच