इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, जनवरी में दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

पिछले करीब 20 साल से रूस पर ‘राज’ कर रहे राष्ट्रपति पुतिन अगले साल की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पुतिन से इस्तीफा देने की अपील उनकी गर्लफ्रेंड जिमनास्‍ट अलीना कबाइवा और उनकी दो बेटियों ने किया है। दावा किया जा रहा है कि पुतिन पार्किसंस बीमारी से जूझ रहे हैं। हाल में आई तस्‍वीरों के बाद पुतिन के बीमारी की खबरें और ज्यादा हो गई हैं।

इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, जनवरी में दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

मास्‍को के राजनीति विज्ञानी वलेरी सोलोवेई ने एक इंटरव्यू में कहा कि रूसी राष्‍ट्रपति की गर्लफ्रेंड और उनकी दो बेटियां पुतिन को इस्‍तीफा देने के लिए जोर डाल रही हैं। उन्‍होंने कहा कि पुतिन का एक परिवार है और उसका रूसी राष्‍ट्रपति पर गहरा प्रभाव है। पुतिन जनवरी में सत्‍ता किसी और को सौंप सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि संभवत: राष्‍ट्रपति पार्किसंस से जूझ रहे हैं और हालिया तस्‍वीरों में उनकी इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए हैं।

आपराधिक कार्रवाई से मिली छूट

इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, जनवरी में दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

पुतिन हाल ही में लगातार अपने पैर इधर से उधर करते देखे गए थे और रूसी राष्‍ट्रपति दर्द से पीड़ित थे। इस दौरान पुतिन ने एक हाथ में लिया था और विशेषज्ञों का दावा है कि इसमें दवाएं थीं। पुतिन के इस्‍तीफा देने की अटकलें ऐसे समय में तेज हो गई हैं जब रूसी सांसद एक विधेयक को लाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके तहत आपराधिक कार्रवाई से उन्‍हें आजीवन छूट मिल जाएगी।इस नए विधेयक को खुद पुतिन ने ही पेश किया था और इसके मुताबिक पुतिन के जिंदा रहने तक उन्‍हें कानूनी कार्रवाई से छूट रहेगी और राज्‍य की ओर से उन्‍हें सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी।

इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, जनवरी में दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

रूस के एक चैनल के अनुसार यह विधेयक रूस में सत्‍ता के हस्‍तांतर‍ण का संकेत है। ऐसा पहली बार नहीं है जब लोगों ने ऐसी अटकलें लगाई हैं कि पुतिन को पार्किंसन की बीमारी है। सोलोवेई ने कहा कि जल्‍द ही एक नया पीएम बनाया जाएगा और उसे पुतिन के संरक्षण में ट्रेनिंग दी जाएगी।

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...