महिलाओं को डरा कर ऑपरेशन कर देता था डॉक्टर, 465 साल की हुई सजा

वर्जीनिया: अमेरिका के वर्जीनिया में एक डॉक्टर को मरीजों की गैरजरूरी ऑपरेशन करने के मामले में 465 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि गायनोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ऐसे कुछ मरीजों का भी ऑपरेशन कर देता था, जिन्हें ऑपरेशन की आवश्कता ही नहीं होती थी। वहीं सोमवार को अमेरिका के न्याय विभाग ने मरीजों पर सर्जरी कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में डॉ. जावेद पेरवेज को आरोपी ठहराया।

गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के लिए प्रेरित करता था

महिलाओं को डरा कर ऑपरेशन कर देता था डॉक्टर, 465 साल की हुई सजा

वहीं इस संबंध में कोर्ट ने यह माना कि डॉक्टर ने निजी व सरकारी बीमा कंपनियों को लाखों डॉलर का बिल देकर खूब सारे पैसे बनाए हैं। साथ ही बताया गया कि कम से कम साल 2010 के बाद से उनके इस काम में काफी ज्यादा तेजी आ गई थी।

अदालत के रिकॉर्ड से यह ज्ञात होता है कि उन्होंने गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराने के लिए प्रेरित किया था। साथ ही उन्होंने वैकल्पिक अपरिवर्तनीय नसबंदी के प्रतीक्षा अवधि का भी उल्लंघन किया। जिसके बदले उन्होंने हजारों डॉलर की बीमा कंपनियों को बिल भी दिया, जोकि उन्होंने गैर जरूरी रूप से किया था।

एफबीआई के नॉरफॉक फील्ड ऑफिस के प्रभारी ने कही ये बात

महिलाओं को डरा कर ऑपरेशन कर देता था डॉक्टर, 465 साल की हुई सजा

वहीं कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, पेरवाइज अपने मरीजों को यह बताते थे कि सर्जरी काफी जरूरी थी और कुछ उदाहरणों में उन्होंने कैंसर के प्रसार से बचाव के लिए मरीजों को ऐसा करने की सलाह भी दी थी।

इस संबंध में एफबीआई के नॉरफॉक फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट कार्ल शूमन ने अपने एक बयान में कहा है कि, “डॉक्टर, प्राधिकरण के लोग व कई विश्वासमंद पदों पर बैठे लोग अपने मरीजों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाने की शपथ लेते हैं।”

वहीं आगे कहा कि अनावश्यक, आक्रामक चिकित्सा प्रक्रियाओं के साथ, डॉ परवेज ने ना केवल अपने मरीजों को स्थायी जटिलताओं, असहनीय दर्द व चिंता की वजह बनाया है, बल्कि उन्होंने तो उनके जीवन के सबसे व्यक्तिगत हिस्से पर हमला किया है और साथ ही उनके भविष्य को भी लूट लिया है।”

"