&Quot;सिर पे नहीं चढ़ाना चाहिए&Quot; एबी डिविलिर्यस ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, क्रिकेट सीखने तक की दे डाली नसीहत
"सिर पे नहीं चढ़ाना चाहिए" एबी डिविलिर्यस ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, क्रिकेट सीखने तक की दे डाली नसीहत

AB de Villiers: मुंबई इंडियंस के लिए इस साल के आईपीएल 16 का आगाज अच्छा नहीं रहा। MI टीम को उनके पहले ही मैच में RCB के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका नहीं था जब मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार मिली हो।

बता दें कि वह साल 2012 के बाद से एक भी बार अपना पहला मैच जीत नहीं सकी है। इतना ही नहीं, RCB के हाथों यह उनकी लगातार चौथी हार थी। इस हार के बाद टीम की कमियां खुलकर सामने आई है। इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलिर्यस (AB de Villiers) ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को बड़ी नसीहत दी है।

पहले मैच में मिली थी करारी हार

&Quot;सिर पे नहीं चढ़ाना चाहिए&Quot; Ab De Villiers ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कही सनसनीखेज बात, क्रिकेट सीखने तक की दे डाली नसीहत
“सिर पे नहीं चढ़ाना चाहिए” Ab De Villiers ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कही सनसनीखेज बात, क्रिकेट सीखने तक की दे डाली नसीहत

आईपीएल का पहला मैच जीतना मुंबई इंडियंस के लिए मानो टेढ़ी खीर बन गई है। इस साल के आईपीएल 16 में भी MI की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले ही मुकाबले में RCB ने 8 विकेटों से हरा दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके स्टार खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया और इसी के चलते उनकी टीम चिन्नास्वामी के मैदान पर भी ज्यादा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

कप्तान रोहित शर्मा केवल एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं वर्तमान में टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टी20 क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलिर्यस (AB de Villiers) ने कुछ सलाह दी जिससे वह अपनी बल्लेबाजी में सुधार ला सकें।

“एक लेवेल नीचे आने की जरूरत”

&Quot;सिर पे नहीं चढ़ाना चाहिए&Quot; Ab De Villiers ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कही सनसनीखेज बात, क्रिकेट सीखने तक की दे डाली नसीहत
“सिर पे नहीं चढ़ाना चाहिए” Ab De Villiers ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कही सनसनीखेज बात, क्रिकेट सीखने तक की दे डाली नसीहत

मुंबई इंडियंस को पहले मैच में मिली हार से उनकी टूर्नामेंट की तैयारियों को गहरा आघात पहुंचा। इस मैच में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित बड़े-बड़े नाम अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं।

इससे न सिर्फ उनकी तकनीक पर सवालिया निशान लगा है बल्कि उनकी प्रतिभा पर भी जमकर उंगलियां उठने लगी हैं। एबी डिविलिर्यस (AB de Villiers) ने सूर्यकुमार यादव को कुछ तकनीकि सलाह दी है। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान एबी डिविलिर्यस (AB de Villiers) ने सूर्यकुमार को लेकर कहा,

“वह शायद अब उस दौर में हैं जहां उन्हें कुछ करने की जरूरत है। लेकिन इसका राज यह है कि घबराएं नहीं और अपना गेम प्लान न बदलें। वर्षों से जो उसके लिए काम कर रहा है, उसे उसी पर टिके रहना होगा। हां, हो सकता है, वह कोशिश कर सकता है और याद रख सकता है कि ‘मेरे बेसिक्स क्या हैं’ या ‘जब मैं लगातार रन बना रहा था तो मैंने क्या अच्छा किया’ क्योंकि जाहिर तौर पर वह अपने खेल को पूरी तरह से अलग स्तर पर ले गया था।”

“बस एक स्तर नीचे आना और फिर से बाहर निकलने से पहले वहां थोड़ा समय बिताना कोई बुरी बात नहीं है। आप हमेशा 40 गेंदों पर 100 रन नहीं बना सकते- ऐसा हमेशा नहीं होने वाला है। यह कुछ ऐसा है जो मुझे चिन्नास्वामी की भीड़ के साथ कठिन तरीके से सीखना था, क्योंकि मुझसे हर खेल में शतक बनाने की उम्मीद की जाती थी।”

“मुझे भी कभी-कभी खुद से कहना पड़ता था, ‘एबी पता है, तुम गेंद को बहुत अच्छी तरह से नहीं पढ़ रहे हो। बस यह सुनिश्चित करो कि तुम एक रन लेकर विराट को या किसी और को स्ट्राइक दो ‘। और फिर धीरे-धीरे और निश्चित रूप से मुझे एक अच्छा शॉट मिलता है और फिर मैं खेल में वापस आ जाता हूं।”

 

यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

6,6,4,4,4…, 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा