आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स के अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने 42 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध बल्ले से तबाही मचाते हुए मनोहर ने 3 चौके और 3 छक्के कूट डाले। अभिनव ने उस समय टीम की रन गति बढ़ाई जब गुजरात टाइंटन्स के लगातार 2 विकेट भी गिर चुके थे। उनकी इस पारी से कप्तान हार्दिक भी बहुत खुश हुए थे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के पीछे का राज अभिनव ने खोल दिया है।
प्लेयर ऑफ मैच बने अभिनव

आपको बताते चलें कि अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) की शानदार पारी के चलते उनको कल के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने इसे पाने के बाद कहा कि,
“किस्मत से मैं इस फ्रेंचाइजी में हूँ। हम यहां नेट सत्र में जब तक चाहें बैटिंग कर सकते हैं। मैं बहुत प्रेक्टिस भी करता हूं और इसी कारण से मुझमें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास है और वह भुगतान कर रहा है।”
अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने कहा कि,
“मुझे गेंदबाजी को बेहतर तरीके से टाइम करने का हुनर मिला है और मैं बेहद छोटी उम्र से ही ऐसा ही करता आ रहा हूं, इस स्तर पर ऐसा करना अपने आप में एक सपने जैसा लगता है। यह खेल मैं स्थिति के कारण को पहली बॉल से जाना शुरू नहीं कर सका, मगर मेरी नज़र में आना तथा अपना खेल खेलना बेहद अच्छा था।”
200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

गौरतलब है कि कल खेले गए मैच में अपनी इस पारी में अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने पूरे 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके भी जड़े। वहीं उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर मैच के मॉवमेंटम को वापस अपनी टीम की झोली में डाल दिया था। वहीं अभिनव ने अपनी रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि, मीटिंग के दौरान हार्दिक ने यह कहा था कि“यदि हम उनके मुख्य गेंदबाजों, पीयूष चावला को टारगेट करते हैं, तो हम बोर्ड पर ज्यादा रन बना सकते हैं और फिर बाकी बॉलर भी दबाव में आ जाएंगे। हमने यही करने का प्रयास किया और यह काम कर गया।”
इसे भी पढ़ें:- बड़ी खबर – लखनऊ टीम को लगा बड़ा झटका, 7.50 करोड़ का ये खिलाड़ी बड़ी वजह से IPL 23 से हुआ बाहर