krunal pandya: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल की शाम का मैच एकदम साँसे रोक देने वाला मुकाबला था। इस मैच में रिंकू सिंह ने आखिर में लखनऊ के तमाम खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी थी। वहीं आखिर में उन्होंने छक्का भी जड़ दिया। जिसके बाद लखनऊ यह मैच 1 रन से जीत गई। इसी जीत के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) बेहद ही खुश दिखाई दिए और हो भी क्यों न, क्योंकि टीम ने प्ले ऑफ में क्वालिफ़ाई कर लिया है। हालाँकि, इस जीत के दौरान लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल टीम के साथ नहीं थे, जिसके बावजूद टीम क्वालिफ़ाई कर चुकी है।
जीत के बाद बोले क्रुणाल
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि,
“पहली प्रतिक्रिया पूरा संतोष है। हमने इस मैच में कभी हार नहीं मानी, हम पर बेहद दबाव था मगर इसका श्रेय टीम के अन्य लड़कों को जाता है। एक वक्त पर उनका स्कोर 1 विकेट पर 61 रन था, मगर मैंने इसे पहले इस लेवल पर 2-3 कटाक्ष वाले ओवरों में देखा है और हम गेम में भी हैं।”
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने आगे कहा कि,
इस विकेट पर स्पिनर्स के लिए भी थोड़ी ग्रिप थी। रिंकू सिंह इस साल खास रहा है, हर मुकाबले में जब वह होता है तो आप इसे आसानी से नहीं जीत सकते हैं। आज रिंकू ने इसे फिर से दिखाया, मगर डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हुए अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह एक बड़े दबाव वाली स्थिति है।
मैंने ही ये किया- क्रुणाल
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इस दौरान यह भी कहा कि,
“मैं प्रत्येक बॉल के बाद अपने गेंदबाजों से बात कर रहा था, उस वक्त मैंने उनसे अपनी योजनाओं को सफल करने के लिए कहा था। यदि इसके बाद बैटर अच्छा शॉट खेलता है तो हम आगे कुछ नहीं कर पाएंगे।
यश ठाकुर को 20वां ओवर फेंकने के निर्णय को लेकर पांड्या ने कहा कि मैं अपनी आंत के साथ जाता हूं, आखरी मैच में कुछ रिवर्स स्विंग थी इसी कारण मैं मोहसिन के साथ गया। आज मैं यश ठाकुर के साथ गया क्योंकि यह विकेट धीमी थी और कुछ बेहतर ओवरों के बाद वह आश्वस्त था।”
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023 के बीच WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की हुई पूरी तैयारी, इंग्लैंड पहुंचे ये बड़े खिलाड़ी