&Quot;हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन..&Quot; मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद Aiden Markram ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 
"हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन.." मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद Aiden Markram ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 

Aiden Markram: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मैच खेला गया। इस मैच का आयोजन सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में किया गया। मैच में मुंबई इंडियंस ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रनों से जीत प्राप्त कर ली। ये सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन की तीसरी हार थी। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी बहुत निराश दिखाई दिए और उन्होंने अपनी टीम के परफ़ॉर्मस में सुधार लाने की भी बात कही।

हार के बाद एडन मार्करम

&Quot;हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन..&Quot; मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद Aiden Markram ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 
“हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन..” मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद Aiden Markram ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

घर में ही मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 14 रनों की हार पर निराशा जताते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि,

“कुल मिलाकर आज रात हम अपने सबसे बेस्ट प्रदर्शन पर नहीं थे। इस मैच को गहराई तक लेकर जाने का श्रेय युवा खिलाड़ियों को जाता है। हम अंत तक कम रन देकर इससे थोड़ा ओर बेहतर कर सकते थे।”

एडन मार्करम (Aiden Markram) ने इस दौरान आगे कहा कि,

“पिच की सतह पूरी रात लगभग एक जैसी ही रही थी, थोड़ी धीमी, मगर बिल्कुल भी खराब नहीं थी। जब भी हमने रनों के मामले में रफ्तार पकड़ी तो बॉल बल्ले पर नहीं आई। हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यदि ओस आई तो हम खेल में शामिल भी थे। पिछले सीजन से कुछ खराब चीजों को ठीक करने की बेताबी इस बार भी थी।”

टीम को दिया ये बड़ा संदेश

&Quot;हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन..&Quot; मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद Aiden Markram ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 
“हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन..” मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद Aiden Markram ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

गौरतलब है कि हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने अपनी टीम को खास संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि,

ब”हुत दुखी होने की जरूरत नहीं है, ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम लोगों को थोड़ा ओर सुधार करने की भी जरूर हैं और हम अगले मैच को जीतने का अच्छा मौका देने के लिए जरूर ही ऐसा करना चाहेंगे।”

बता दें कि कल के मैच में मुंबई इंडियंस की टीम की पकड़ शुरू से ही थी और अंत तक रही भी। मैच के दौरान बीच में ऐसा कभी नहीं लगा की हैदराबाद के पाले में थोड़ा बहुत मैच भी जा रहा है। लिहाजा आखिर में मुंबई को 14 रनों से शानदार जीत भी मिली।

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: क्या है फाफ डु प्लेसी के पेट पर बंधी पट्टी और उर्दू में बने टैटू का राज? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

“वो क्या गेंदबाजी करता है”, जीत हैट्रिक लगाने का बाद रोहित शर्मा ने जाहिर की खुशी, दिल खोलकर की अर्जुन की जमकर तारीफ