‘घटिया थी हमारी बल्लेबाजी’ Dc से मिली हार से बौखलाए Aiden Markram , इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
‘घटिया थी हमारी बल्लेबाजी’ DC से मिली हार से बौखलाए Aiden Markram , इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है। ये सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन की लगातार तीसरी हार थी। जिसके बाद टीम के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) काफी निराश नजर आए। मार्करम ने अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी और इंटेंट की कमी को इसका जिम्मेदार भी ठहराया। बता दें कि टीम ने इस मैच को लो टारगेट के बावजूद भी 7 रनों से गवां दिया।

हमारी बल्लेबाजी ही बेकार- मार्करम

‘घटिया थी हमारी बल्लेबाजी’ Dc से मिली हार से बौखलाए Aiden Markram , इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
‘घटिया थी हमारी बल्लेबाजी’ Dc से मिली हार से बौखलाए Aiden Markram , इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि,

“हमारी बल्लेबाजी ही अच्छा नहीं थी। हमारे पास पर्याप्त जीत का इरादा नहीं है, दुर्भाग्य से क्रिकेट का खेल जीतने के लिए उत्साहित नहीं हैं। हमें फिर से पीछे जाना होगा और देखना होगा कि हम कैसे इससे मुक्त हो सकते हैं और आगे ओर बेहतर हो सकते हैं।”

एडन मार्करम (Aiden Markram) ने आगे कहा कि,

“यह मुश्किल है, आप सभी सही चीजें कह सकते हैं मगर लोगों को इसमें जरूर ही शामिल होना होगा। हम एक निश्चित ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं और यदि हम ऐसा करने में गलती करते हैं तो हम रात में बहुत बेहतर नींद ले पाएंगे। आज रात हमारे पास जीत के इरादे की भरपूर कमी थी।”

हमारे पास जीत का इरादा ही नहीं- एडन

‘घटिया थी हमारी बल्लेबाजी’ Dc से मिली हार से बौखलाए Aiden Markram , इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
‘घटिया थी हमारी बल्लेबाजी’ Dc से मिली हार से बौखलाए Aiden Markram , इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

गौरतलब है कि एडन मार्करम (Aiden Markram) ने एक बार फिर इस चीज पर चर्चा की और कहा कि,

“दुर्भाग्य से हम जीत इरादे की कमी के कारण काफी निराश हो रहे हैं। सच्चाई से कहूं तो मैं ऐसा करना पसंद करूंगा, कुछ ऐसा जिसे करने में मुझे बहुत ही मजा आता है, लोगों को भी हमारी टीम को प्रेरित करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। अविश्वसनीय रूप से उन पर प्राउड है, इसे बहुत ही सरल रखा और परिस्थितियों का वास्तव में शानदार उपयोग किया। हमारी बॉलिंग तो बिल्कुल भी हारने के लायक नहीं है मगर मुझे लगता है कि थोड़ी सकारात्मकता है।

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: जब सबने छोड़ा साथ तब धोनी ने थामा हाथ, पीली जर्सी पहनते ही रन मशीन बने अजिंक्य रहाणे, जानिए क्या है “रहाणे 2.O” की सफलता का राज

“वो मेरा सिर झुकने नहीं देगा”, हैदराबाद पर जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हुए डेविड वॉर्नर, तारीफ में कह गए दिल जीतने वाली बात

"