Video: &Quot;शेर कभी बुढ़ा नहीं होता&Quot; 40 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने फिल्डिंग में किया कमाल, लिया हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल

Amit Mishra : इंडियन प्रीमियर लीग में आज शुक्रवार को लखनऊ सुपर जिएंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में दोनो ही टीमों ने कई सारे बदलाव किया लेकिन होम टीम लखनऊ सुपर जिएंट्स पहली पारी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर भरी पड़ते हुए नजर आ रही है । जी हां सनराइजर्स हैदराबाद के पारी के समय लखनऊ सुपर जिएंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने एक ऐसा कैच लपका जिसका वीडियो इस समय खूब वायरल हो रही है ।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का फैसला साबित हुआ गलत

Video: &Quot;शेर कभी बुढ़ा नहीं होता&Quot; 40 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने फिल्डिंग में किया कमाल, लिया हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ सुपर जिएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ में खेले जा रहे आज मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मरकाराम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका फैसला ये गलत साबित हुआ क्यों कि पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ी स्कोर बनाने में नाकामयाब रही । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में केवल 121 रन ही बना पाई जो कि काफी कम स्कोर था । लखनऊ के तरफ से कृणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया ।

Amit Mishra ने लिया असंभव कैच

पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई थी जिसके कारण सारा प्रेशर उनके मध्यक्रम बल्लेबाजों पर आ गया था।  पहले पारी के 18वे ओवर के दौरान शुरू से टिके राहुल त्रिपाठी में युवा गेंदबाज ठाकुर के गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का सोचा मगर वो गेंद को सही से कनेक्ट नही कर पाए और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने शानदार कैच लेते हुए राहुल त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया । इस कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग अमित मिश्रा के इस कैच को खूब पसंद कर रहे है ।

Amit Mishra ने फेंका शानदार स्पेल

Video: &Quot;शेर कभी बुढ़ा नहीं होता&Quot; 40 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने फिल्डिंग में किया कमाल, लिया हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ सुपर जिएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने 41 वर्षीय अमित मिश्रा को टीम में जगह दिया जिन्हे पिछले साल किसी भी टीम ने जगह दिया था । आज अमित मिश्रा ने लखनऊ के द्वारा दिए गए मौका का खूब फायदा उठाया और उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 5.75 के इकोनॉमी से केवल 23 रन ही दिया और 2 विकेट भी चटक लिया । अमित मिश्रा ने अपने स्पेल में वॉशिंगटन सुंदर और आदिल रशीद का विकेट झटका ।