प्लेयर ऑफ द मैच बनकर भी Andre Russell ने की रिंकू सिंह की तारीफ
प्लेयर ऑफ द मैच बनकर भी Andre Russell ने की रिंकू सिंह की तारीफ

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बीती रात हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम गेंद पर पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) को शिकस्त दी है। केकेआर को आखिरी गेंद पर दो रन की आवश्यकता थी। यहां स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने चौका लगाकर कोलकता को जीत दिलाई। हालाँकि, जीत की कगार तक पहुंचाने का श्रेय आंद्रे रसेल (Andre Russell) को गया। रसेल ने कल पंजाब के गेंदबाजों का अपना विकराल रूप दिखाई और कोलकता के लिए एक बार फिर से तारणहार बनकर उभरे। उनके अलावा इस महत्वपूर्ण जीत में रिंकू सिंह बेहतरीन योगदान रहा।

प्लेयर ऑफ द मैच बने रसेल

&Quot;मुझे विश्वास था कि...&Quot; प्लेयर ऑफ द मैच बने आंद्रे रसेल ने किया रणनीति का खुलासा, बाताया कैसे रिंकू सिंह के साथ हारी हुई बाजी को जीता 

आपको बताते चलें कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कल के मैच में कमाल बल्लेबाजी की, जिसके कारण से उनको प्लेयर ऑफ मैच का खिताब भी दिया गया। इसको पाने के बाद रसेल ने कहा कि हम पहले ही इसके बारे में चर्चा कर चुके थे, बॉल थोड़ा सा ग्रिप कर रही थी इस कारण हम इसे बाहर रखना चाहते थे। आखरी 2 ओवर में से 30 रनों की जरूरत थी, यह बहुत ही कठिन था। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा कि,

“मैं वास्तव में उस बॉल को खेले बिना ही एक गेंद को स्टैंड में डाल दिया। और उस कमाल के ओवर ने सोने पर सुहागा डाल दिया। मैं खेल फिनिश करना चाहता था, मगर हमारे पास इस साल रिंकू सिंह के रूप में एक कमाल का फिनिशर है। रिंकू ने मुझसे पूछा कहा था कि यदि गेंद तुम्हें हिट कर दे तो क्या हमें रन के लिए जाना चाहिए?”

रिंकू के सवाल का दिया ये जवाब

&Quot;मुझे विश्वास था कि...&Quot; प्लेयर ऑफ द मैच बने आंद्रे रसेल ने किया रणनीति का खुलासा, बाताया कैसे रिंकू सिंह के साथ हारी हुई बाजी को जीता 

गौरतलब है कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने रिंकू के इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि,

“मैंने निश्चित रूप से कहा, मुझे उस पर विश्वास है कि वह अंतिम बॉल पर इसे खत्म कर देने वाला है। वह जो कर रहा है उसे देखकर मेरे तो कभी-कभी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मेरे पास पीछे के छोर पर एक बेहतर कंपनी है, वह दबाव को काफी हद तक कम कर देता है और वह यहां वर्षों से है, असल में रिंकू कड़ी मेहनत करने वाला इंसान है। वह मैदान के बाहर भी बहुत ही मजाकिया है, जब हम ट्रेनिंग कर रहे होते हैं तो मैं उसके करीब रहने का काफी प्रयास करता हूं। मुझे अब अच्छा लग रहा है!!”

 

इसे भी पढ़ें:- LSG की हार के बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, सोशल मीडिया के जरिये कही बड़ी बात 

“रिंकू भाई आग है, बाकी सब खाक है”, रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर मैच जिता कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार