बाल-बाल बचे अर्जुन तेंदुलकर, बड़ी दुर्घटना के हुए शिकार, जरा सी लापरवाही और खत्म हो सकता था करियर

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह साल काफी शानदार रहा। इस साल के आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से पेशेवर क्रिकेट में अपना पर्दापण किया। उनके पिता सचिन तेंदुलकर और वह इकलौते पिता-पुत्र की जोड़ी है जिन्होंने आईपीएल खेला हो। इसी बीच हालांकि वह बाल-बाल बचे वरना उनका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाता। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बड़ी दुर्घटना के शिकार हो गए। इस बात की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में जमकर हो रही है।

बाल-बाल बचे अर्जुन तेंदुलकर

बाल-बाल बचे अर्जुन तेंदुलकर, बड़ी दुर्घटना के हुए शिकार, जरा सी लापरवाही और खत्म हो सकता था करियर

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल करियर का अपना पहला मैच खेला। वह अब तक 4 मैचों में खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए हैं। हालांकि वह पिछले काफी मैचों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। इसी बीच वह एक बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बचे।

दरअसल मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच से पहले वह लखनऊ के खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के पूर्व साथी युद्धवीर सिंह चरक और मोहसिन खान से मिलने गए। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कुत्ते ने उनके बॉलिंग आर्म की अंगुलियों के पास काटा है। हालांकि इससे उनको ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वह वापस नेट्स में अभ्यास करते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में नेहरा और पांड्या के बीच जमकर हुई तनातनी, मामला बिगड़ता देख अंपायर ने किया बीच बचाव, वीडियो देखें

यहां देखें वीडियो:

लखनऊ के साथ आज होगा सामना

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) से होगी। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान लगाएंगी। प्लेऑफ में पहुंचने के हिसाब से दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। अंक तालिका की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 जीत और पांच हार सहित कुल 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ की टीम 13 अंकों के साथ MI के बाद चौथे स्थान पर काबिज है।

 

गिल के शतक से SRH की टीम हुई ‘स्वाहा’, मोदी स्टेडियम में ध्वस्त हुआ हैदराबाद का किला, 34 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात