दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) को अपने घरेलू मैदान पर ही हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मुकाबले में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया। एसआरएच के सामने मैच जीतने के लिए 145 रनों का टारगेट था, मगर 20 ओवर में 6 विकेट पर मात्र 137 रन बना सकी। वहीं इस दौरान मैच के हीरो रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) ने गेंद और बेट के साथ बेहतरीन कमाल दिया। जिसके कारण इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पटेल ने बताई ये योजना

आपको बताते चलें कि प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी योजना के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि 21 रन देकर 2 विकेट लिए, मैंने 34 बॉल में 34 रन बनाए थे इस कारण दो विकेट ज्यादा महत्वपूर्ण थे। मैंने तो एक कॉफी का आर्डर दिया और मैंने गिलास ऐसे ही छोड़ दिया था, जब एक ओवर में दिल्ली के तीन विकेट गिरे।अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आगे कहा कि,
“मनीष पांडे और मैंने चर्चा की कि हमें इसे जितना पोसीबल हो उतना डीप शॉट लेने की जरूरत है। पिच की सतह थोड़ी सी धीमी थी, इस विकेट पर बॉल धीरे-धीरे आ रही थी। मुझे लगा कि मैं और कुलदीप यादव इस सतह पर बल्लेबाजों को काफी हद तक बांध सकते हैं, तो मजा आ गया।”
मयंक का विकेट लेके मजा आ गया

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि,
मैं बल्लेबाजों को नॉक आउट करने के रूप में विकेट प्राप्त करता रहता हूं मगर धीमी मयंक अग्रवाल का लेने में बहुत ज्यादा आनंद आता था।
अवगत करवाते चलें कि कल के मैच में पटेल ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर मयंक अग्रवाल और कप्तान एडेन मार्करम का विकेट चटकाया। वहीं बल्लेबाजी में टीम की पारी को संभालते हुए पटेल ने 34 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। ये पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्यों कि जब अक्षर बल्लेबाजी करने उतरे तब दिल्ली की हालत मैच में बहुत खराब हो रखी थी।