Bhuvneshwar Kumar : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में कल सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस के टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के टीम को हरा दिया । इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई । भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच हार गई हो लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड कर लिया । तो चलिए जानते है ..
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली हार
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कल खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुबमन गिल के शतक के मदद से 20 ओवरों में 188 रन बनाने में कामयाब रही थी । इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 154 रन ही बना पाई और इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच गई । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले से ही प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है ।
हैदराबाद हार गई मैच लेकिन Bhuvneshwar Kumar ने जीता दिल
कल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम पहली बल्लेबाजी करने आई जहां एक समय गुजरात टाइटंस की टीम 200 से ज्यादा रन बना लेगी लग रहा था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पेल से गुजरात टाइटंस के स्कोर को 200 से कम में ही रोक लिया । भूवनेश्वर कुमार ने कल के मैच के अपने स्पेल में 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट झटक लिया । उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 3 विकेट झटका ।
उनादकट और फॉकनर के बाद तीसरे गेंदबाज बने Bhuvneshwar Kumar
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पांच विकेट लेते ही वो आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने 2 बार आईपीएल में 5 विकेट हासिल किए है । बता दे भुगनेश्वर कुमार से पहले ये रिकॉर्ड केवल 2 ही गेंदबाज हासिल किए है जिनमे से एक है जयदेव उनादकट और दूसरे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर है । बता दे इन दोनो के बाद भुवनेश्वर कुमार अब तीसरे गेंदबाज बने ये करनामा करने वाले ।