Mitchell Marsh: दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 16 में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में दिल्ली की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत रही है खराब

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 16 का आगाज अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्हें केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 50 रनों के अंतर से मात दे दी थी। यही नहीं, अगले मुकाबले में भी दिल्ली की टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें गुजरात टाइटंस ने भी 6 विकेटों से हराकर उनकी तैयारियों को गहरा आघात पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स को अगले मैच में बेहतर रणनीतियों के साथ उतरने की जरूरत होगी।
दिल्ली कैपिटल्स को लगा करारा झटका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला कल यानि 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच में उनकी कोशिश पिछले दोनों हार को भुलाकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। उनकी टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपनी शादी के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया वापस जाएंगे और करीब एक हफ्ते के लिए टीम से दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टोप्ले की जगह दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को किया अपनी टीम में शामिल