चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, Csk के बल्लेबाजों से निपटने के लिए इन तीन घातक गेंदबाजों के साथ उतरी पंजाब, देखें प्लेइंग Xi 
चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, CSK के बल्लेबाजों से निपटने के लिए इन तीन घातक गेंदबाजों के साथ उतरी पंजाब, देखें प्लेइंग XI 

CSK vs PBKS: आईपीएल 16 में आज यानि 29 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दिन का पहला और मैच नंबर-41 चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स/पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी/बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से ठीक कुछ ही देर में शुरु होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। प्लेइंग इलेवन आ चुकी है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच की प्लेइंग इलेवन पर।

चेपॉक में सीएसके का पलड़ी भारी

चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, Csk के बल्लेबाजों से निपटने के लिए इन तीन घातक गेंदबाजों के साथ उतरी पंजाब, देखें प्लेइंग Xi 

चेन्नई का एमए चिदंबरम में आज एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की टक्कर है। देखना है आज जब इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत होगी तो जीत किसकी होती है। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थितियों पर गौर करें तो सीएसके की टीम 8 मैचों में पांच जीत और तीन हार सहित दस अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पाचवें स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स इतने ही मैचों में चार जीत और इतने ही हार के सहित आठ अंक लेकर छठे स्थान पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सुयश शर्मा ने विजय शंकर का छोड़ा आसान सा कैच, तो आंद्रे रसेल ने दी गंदी-गंदी गालिया, डर से कांपा 19 साल का  खिलाड़ी

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है:

चेन्नई सुपर किंग्स:

डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (cwk), तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह, मथिशा पथिराना

पंजाब किंग्स:

अथर्व तायडे, शिखर धवन (c), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

 

डेविड वॉर्नर की एक बेवकूफी ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी